उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड की खबर

हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी. हरिद्वार में अबतक 22 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी. आगे पढ़ें उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM की...

top ten
top ten

By

Published : Mar 11, 2021, 9:03 AM IST

1-महाशिवरात्रि: हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

आज शिवरात्रि के मौके पर सभी सात संन्यासी अखाड़े शाही स्नान करेंगे. इससे पहले आधी रात से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी.

2-हरिद्वार में अबतक 22 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

आज महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. इस दौरान कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

3-तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के 10वें CM, शहीद स्थल पर आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

उत्‍तराखंड में पिछले चार दिनों से जारी राजनीतिक गहमागहमी बुधवार को तीरथ सिंह रावत के शपथ ग्रहण समारोह के साथ खत्म हो गई है. राज्यपाल ने तीरथ सिंह रावत को राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई.

4-CM बनते ही एक्शन में तीरथ सिंह रावत, कुंभ श्रद्धालुओं पर होगी फूलों की बारिश

शपथ ग्रहण के बाद अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिव्य-भव्य कुंभ के लिए सरकार पूरी ताकत झोकेंगी. इसके साथ ही सीएम रावत ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि की बधाई भी दी है.

5-तीरथ के CM बनते ही मंत्रिमंडल और नौकरशाही में बदलाव की संभावना

तीरथ सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार में नए समीकरण संभव हैं. मंत्रिमंडल से लेकर नौकरशाही में बदलाव की प्रबल संभावना है.

6-जानिए आज प्रदेश में क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

त्तराखंड में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में 3 पैसे और डीजल की कीमतों में 4 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है. बढ़त के बाद पेट्रोल 89.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.16 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं, हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

7-प्रदेश के इन 9 जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश 9 जिलों में गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, इसके अलावा 5 जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.

8-पति के सीएम बनने पर बोलीं डॉ. रश्मि रावत, उम्मीदों पर खरे उतरेंगे तीरथ

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्मपत्नी डॉ. रश्मि रावत ने पति तीरथ सिंह रावत को प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत के सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं.

9-उत्तराखंड में भाजपा के लिए तीरथ क्यों हुए जरूरी, जानिए विशेषज्ञ की राय

तीरथ सिंह रावत का पार्टी को लेकर समर्पण और पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के पालन का अब तक का इतिहास उनके मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने के लिए सबसे बड़ी वजह रहा.

10-श्रीनगर में जश्न: PCO संचालक से तीरथ के मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी

सीएम तीरथ सिंह रावत का श्रीनगर से गहरा नाता रहा है. तीरथ सिंह रावत का यहां पीसीओ हुआ करता था. आइए हम बताते हैं कि कैसे तीरथ सिंह रावत ने पीसीओ संचालक से सीएम तक का सफर पूरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details