उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 31.10 करोड़ की राशि स्वीकृत. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली कूच, पुलिस प्रशासन अलर्ट. उत्तराखंड रत्न से सम्मानित हुए बागेश्वर के एडवोकेट ललित जोशी. राजधानी का स्कूल बना नशाखोरी का अड्डा, शिक्षा व्यवस्था की दिख रही बदहाली. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Jan 19, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 9:06 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

  1. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 31.10 करोड़ की राशि स्वीकृत
    चालू वित्तीय वर्ष की दसवीं मासिक किस्त के रूप में जनवरी 2021 के लिए कुल 31 करोड़ 10 लाख 51 हजार की राशि पंचायती राज संस्थाओं के लिए जारी की गई है.
  2. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली कूच, पुलिस प्रशासन अलर्ट
    भारतीय किसान सभा के बैनर तले 60 किसान बस से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए. वहीं, किसानों के आंदोलन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है.
  3. उत्तराखंड रत्न से सम्मानित हुए बागेश्वर के एडवोकेट ललित जोशी
    सीआईएमएस कॉलेज देहरादून में ऑल इंडिया कांफ्रेस ऑफ इंटेलेक्चुअल का 42वें अधिवेशन आयोजित किया गया. इस दौरान अधिवेशन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित किया गया.
  4. राजधानी का स्कूल बना नशाखोरी का अड्डा, शिक्षा व्यवस्था की दिख रही बदहाली
    प्रदेश में स्कूलों की क्या हालत है. इसका अंदाजा राजधानी की स्कूलों को देखकर लगाया जा सकता है. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बंजारावाला देहरादून की यह स्कूल शाम ढलते ही नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है.
  5. उपपा ने मनाया 12वां स्थापना दिवस, बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
    उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपना 12वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
  6. छात्रों तक किताबें पहुंचाने में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के छूटे पसीने, कैसे होगी पढ़ाई?
    उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में इस साल रिकॉर्ड तोड़ एडमिशन हुए हैं. एडमिशन के साथ-साथ छात्रों की पढ़ाई भी विश्वविद्यालय के लिए चुनौती बनी हुई हैं. छात्रों को किताबें उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
  7. श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के लिए भूमि आवंटन की मांग
    हरिद्वार के ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कुंभ मेले में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के लिए जमीन आवंटन करने की मांग की है.
  8. बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया समाधान
    समाज कल्याण विभाग की ओर से विकास खंड गंगोलीहाट कार्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित विभागों की ओर से ग्रामीणों को विभिन्न बहुउद्देशीय योजनाओं से रूबरू कराया गया.
  9. PM के "वोकल फॉर लोकल" को अपनाएगी उत्तराखंड पुलिस, मेस में मिलेगी मंडुवे की रोटी-झंगोरे की खीर
    अब उत्तराखंड पुलिस मेस में पहाड़ी व्यंजनों की खुशबू महकेगी. पर्वतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत डीजीपी अशोक कुमार ने नई पहल शुरू की है.
  10. प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
    प्रदेश में आज आज मौसम शुष्क रहेगा. इसी के साथ प्रदेश के हरिद्वार और उधमिसंह नगर जनपद में कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान 22º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08º सेल्सियस रहेगा.
Last Updated : Jan 19, 2021, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details