उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड टॉप टेन समाचार

मनीष सिसोदिया ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार गिनाए 5 काम, मैं खुली बहस को तैयार. शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार सदन में 4063.79 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट भी पेश किया गया. मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने गरीबों को बांटे कंबल. धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों पर बिफरे मंत्री, बीच बैठक से अधिकारियों को लौटाया. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Dec 22, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 9:01 AM IST

  1. त्रिवेंद्र सरकार गिनाए 5 काम, मैं खुली बहस को तैयार- मनीष सिसोदिया
    उत्तराखंड दौरे पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार 4 साल में कोई 5 काम गिनाकर दिखा दे. मैं खुली बहस करने के लिए तैयार हूं.
  2. शीतकालीन सत्र: पहले दिन 4063.79 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट हुआ पेश
    उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार सदन में 4063.79 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट भी पेश किया है. जिसमें से राजस्व मद में 2071.42 करोड़ और पूंजीगत मद में 1992.36 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  3. मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने गरीबों को बांटे कंबल, कई संगठन भी मदद को आगे आए
    प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी का दौर जारी हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में गरीब, असहाय लोगों को उत्तराखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने कंबल वितरण किया.
  4. स्मार्ट सिटी के काम का किया मेयर ने निरीक्षण, जारी किए दिशा-निर्देश
    पलटन बाजार में काफी समय से स्मार्ट सिटी के काम के चलते लोगों को परेशानी हो रही थी. जिसे देखते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा और राजपुर विधायक खजान दास ने पलटन बाजार का निरीक्षण किया.
  5. धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों पर बिफरे मंत्री, बीच बैठक से अधिकारियों को लौटाया
    विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. बैठक में नए मोटर मार्गों की प्रगति के साथ ही पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी गति पर विभागीय अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की.
  6. विधानसभा अध्यक्ष बोले- आज सदन में बहुत खल रही थी जीना की कमी
    उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा में आज दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की बहुत कमी खली.
  7. चमोली में कड़ाके की ठंड, पेड़-पौधों पर पाला जमने से बनीं मनमोहक आकृतियां
    चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात भी शुरू हो चुका है. वहीं, यहां पर रात का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क रहा है. राह चलते राहगीर भी पाले से बनी खूबसूरत आकृतियों देख खुद को इनके पास जाने से अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं.
  8. हल्द्वानीः बिना मास्क घूम रहे 80 लोगों को पकड़कर किया कोविड टेस्ट
    हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे 80 लोगों को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने पकड़ कर कोविड-19 जांच की. साथ ही इन लोगों को चेतावनी दी कि अगर फिर बिना मास्क घूमते हुए पकड़े जाएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
  9. प्रदेश के इन जनपदों में छाया रहेगा हल्का कोहरा, जानें मौसम का हाल
    प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं देहरादून में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 डिग्री सेल्सियस तथा 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
  10. उत्तराखंड रोडवेज का 'कोरोना काल', 80% तक घटी आय
    हर साल घाटे से जुझता परिवहन निगम इस बार भी कोरोना काल में बड़ी भयंकर वित्तीय संकट से जुझ रहा है. इस साल में नवंबर माह तक उत्तराखंड परिवहन निगम सिर्फ 74 करोड़ की कमाई कर पाया है. ऐसे में निगम के सामने कर्मचारियों को वेतन देने तक के रुपए नहीं है.
Last Updated : Dec 22, 2020, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details