उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
1- सेना की नई रणनीति से गुमराह युवाओं को रोकने में मिल रही मदद
सेना ने आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर में संपर्क का पता लगाने की एक नई रणनीति अपनाई है. सेना की इस रणनीति से गुमराह युवाओं को रोकने में मदद मिल रही है.
2- मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
आजसे संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. संसद सत्र में विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभ सांसद जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सत्र में चार अध्यादेशों सहित दूसरे मुद्दों पर केंद्र से सवाल करेंगे
3-विधानसभा चुनाव 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार- पूर्व सीएम का हरीश रावत दावा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हाईकमान ने जो कांग्रेस पर नया भरोसा जताया है उस पर कांग्रेस कार्यकर्ता खड़ा उतरते हुए पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनता को कांग्रेसी नीतियों से अवगत कराएंगे.
4- उत्तराखंड: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1637 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में रविवार को 1637 नए मामले सामने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31,973 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 21,162 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.