उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
1- पीएम मोदी की पसंद बने टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल, पीएमओ में मिली जिम्मेदारी
केन्द्र की मोदी सरकार में टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मंगेश घिल्डियाल पीएम कार्यालय में अंडर सेकेट्री पद पर नियुक्त हुए हैं.
2-हरिद्वार: ऑनलाइन बिक रहा गंगाजल, संतों ने जताई नाराजगी
ऑनलाइन गंगाजल को लेकर हरिद्वार के संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि जो गंगाजल ऑनलाइन बिक रहा है, वह गंगाजल है भी की नहीं. यह बड़ा सवाल है.
3- हल्द्वानी में नीट परीक्षा के लिए बनाए गये 14 केंद्र, तैयारियां पूरी
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा रविवार को हल्द्वानी के 14 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को मास्क, गल्ब्स और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा.
4- कोरोना इफेक्ट: लोक कलाकारों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट
कोरोना काल में सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक के कारण उत्तराखंड के लोक कलाकारों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है. ऐसे में सरकार की ओर से इनको एक हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.