उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
1- चीन के विस्तारवाद का मुकाबला और तालिबान से निपटने के लिए हुई राजनयिक नियुक्तियां
नई भारतीय राजनयिक नियुक्तियों से समझा जाता है कि नई दिल्ली ने इस क्षेत्र में चीन के हालिया विस्तारवादी कदमों और पूर्व की ओर विस्तारित पड़ोस में और अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव के लिए एक रणनीतिक मुकाबला करने की योजना बनाई है.
2- कोरोना संक्रमण से जुड़ीं देशभर की अहम खबरें
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि देश में एक मिलयन आबादी पर 864 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं और 21 मौतें हो रही हैं. भारत में दुनियाभर के देशों की अपेक्षा सबसे कम संक्रमित और मृत्यु दर है. भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 63.45 फीसदी है और मृत्यु दर 2.3 फीसदी है.
3- उत्तराखंड में कोरोना: 5,717 पहुंची संक्रमितों की संख्या, अबतक 3,479 स्वस्थ
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,717 हो गई है. वहीं, अब तक 3,479 (38 प्रवासी जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
4- CMI अस्पताल दो दिनों के लिए बंद, दून मेडिकल कॉलेज में भी दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि होती जा रही है. शुक्रवार को भी राज्य में 272 कोरोना के नए मामले सामने आए. जबकि, देहरादून में स्थित सीएमआई अस्पताल कोविड-19 के चलते बंद कर दिया गया है. उधर, देहरादून मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर भी संक्रमित पाए जाने की खबर है.
5- विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज