उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. खटीमा में नेपाली नागरिकों ने विवादित नो मैंसलैंड पर की तारबाड़ की कोशिश. हर की पैड़ी की दीवार बिजली गिरने से नहीं ढही थी. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Jul 23, 2020, 8:59 AM IST

1- सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, पुनिया बोले- राजस्थान सरकार अल्पमत में

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा तो वहीं, पलटवार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जनता के नाम एक पत्र लिखा है. जनता को लिखे इस पत्र में पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. पुनिया ने पत्र में यह भी कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री ने पीएम को पत्र लिखा है उससे यह स्पष्ट है कि अब सरकार अल्पमत में आ चुकी है.

2- खटीमा: नेपाली नागरिकों ने विवादित नो मैंसलैंड पर की तारबाड़ की कोशिश

नेपाल के सीमांत ब्रह्मदेव कस्बे में वहां के नागरिकों ने विवादित नो मैंसलैंड पर तारबाड़ लगाने की कोशिश की, जिसे एसएसबी ने रोक दिया. भारत-नेपाल सीमा के पास पिलर नंबर-811 के पास विवादित जमीन पर नेपाल के लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की.

3- CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल CEO को लिखा पत्र

राज्य में आईटी सेक्टर के क्षेत्र में निवेश करने के लिए गूगल जैसी बड़ी कंपनी को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आमंत्रण भेजा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अनुरोध करते हुए एक पत्र लिखा है.

4- लद्दाख : केंद्रशासित प्रदेश में स्थापित किया गया कोरोना जांच केंद्र

लेह के दिहार में कोरोना जांच का नया केंद्र स्थापित किया गया है. इससे केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना परीक्षण की दर में वृद्धि होगी. केंद्रशासित प्रदेश के उप राज्यपाल आरके माथुर ने इसका उद्घाटन किया.

5- टूट गया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 451 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 5,300

प्रदेश में बीते रोज कोरोना के 451 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,300 पहुंच गया है. वहीं, अभी तक 3,387 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें 38 प्रवासी भी शामिल हैं जो रिकवर हो चुके हैं.

6- हल्द्वानी: उपनल संविदा कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर किया काम

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सैकड़ों उपनल कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उपनल कर्मचारियों ने ये विरोध प्रदर्शन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया.

7- नींद से जागा प्रशासन, मौत के साए में जीने को मजबूर परिवारों की ली सुध

नगर निगम ऋषिकेश के बीस बीघा क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण कई परिवारों के ऊपर खतरा मंडराने लगा था. इसी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ईटीवी भारत की खबर के बाद प्रशासन नींद से जागा और बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने के लिए बुधवार को क्षेत्र का मुआयना किया गया.

8- सावधान, कहीं आपके मोबाइल में जोकर तो नहीं, हो सकता है बड़ा नुकसान

लॉकडाउन के समय में डिजिटल लेन-देन ज्यादा बढ़ रहा है. कोरोना संकट के चलते लोग घरेलू सामान से लेकर हर जरूरी चीज ऑनलाइन खरीद रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र साइबर विभाग की जांच में एक बात निकलकर सामने आई है. जांच के दौरान, इस बात का पता चला है कि जोकर नामक एक मालवेयर अधिकांश मोबाइल और कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के सिस्टम तक पहुंच रहा है.

9- बिजली गिरने से नहीं ढही थी 'हर की पैड़ी' की दीवार

हरिद्वार में हर की पैड़ी की दीवार बिजली गिरने से नहीं ढही थी. तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है उसमें ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार भूमिगत कार्यों की वजह से पानी का भारी मात्रा में रिसाव हुआ जिससे दीवार ढह गई.

10- मौसम: आज भी जारी रहेगी बारिश

प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के लगभग सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22º सेल्सियस रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details