उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूएसआईबीसी के 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे. गाजियाबाद में बदमाशों के हमले में घायल पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. फिल्म निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की है. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Jul 22, 2020, 8:59 AM IST

1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'इंडिया आइडियाज समिट' को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे. यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर होगी.

2- गाजियाबाद: पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, बदमाशों ने मारी थी गोली

बदमाशों के हमले में घायल पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बता दें कि सोमवार रात पत्रकार पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसमें एसएसपी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.

3- सचिवालय सेवा के अफसरों के विभागों में फेरबदल, एक आईएएस समेत 13 का तबादला

उत्तराखंड शासन ने सचिवालय में अधिकारियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है. शासन ने एक आईएएस और 12 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया है.

4- CM से मिले निर्देशक विशाल भारद्वाज, उत्तराखंड को शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने का किया आग्रह

फिल्म निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज और उनकी पत्नी रेखा भारद्वाज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान विशाल भारद्वाज ने उत्तराखंड को बेहतरीन फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने और यहां के युवा कलाकारों को फिल्म क्षेत्र से जोड़ने के लिए कई सुझाव दिए.

5- UPCL के ग्राहकों को लगेगा 'करंट', महंगी हुई बिजली

उत्तराखंड में एक बार फिर यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) अपने ग्राहकों को बिजली के बढ़े हुए दामों का झटका देने जा रहा हैं. सोमवार को ऊर्जा सचिव राधिका झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर मुहर लगाई है. यूपीसीएल विद्युत दरों में ढाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रहा है.

6- विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की बैठक

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मंगलवार को हरिपुर कला क्षेत्र में विकास कार्यों और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अनेक कार्यों के लिए अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई करने के जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

7- उत्तराखंड में कोरोना: 4,849 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 3,335 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में बीते रोज 210 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,849 पहुंच चुका है. 3,335 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें 38 प्रवासी भी शामिल हैं जो रिकवर हो चुके हैं.

8- रुड़की : बिजली विभाग के कर्मचारी कार्यालय में खेलते हैं ताश

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से कई नियमों का पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन कोरोना वायरस के इस दौर में रुड़की में बिजली विभाग के कर्मचारी कार्यालय में भीड़ इकट्ठा कर जुआ खेलने में मस्त हैं.

9- उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

प्रदेश में अनलॉक 2.0 का असर तेल की कीमतों पर साफ देखा जा रहा है. राज्य के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून में डीजल के दाम में 12 पैसे कमी देखी गई है, जबकि पेट्रोल के दाम 10 पैसे कम हुए हैं. वहीं, हरिद्वार और हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.

10- मौसम: भारी बारिश से बचके, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में हल्की से माध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details