1- रुड़की मेयर गौरव गोयल को बीजेपी ने किया 6 साल के लिए निष्कासित
बीजेपी ने रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर ये मेयर गौरव गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
2- 36 घंटे बाद बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, सिरोबगड़ के पास सुचारू हुआ यातायात
3- हरक सिंह की करीबी दमयंती रावत के खिलाफ जांच के आदेश, पूर्व मंत्री की घेरेबंदी में जुटी धामी सरकार
धामी सरकार ने उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत की घेराबंदी तेज कर दी है. इस दिशा में इस बार हरक सिंह रावत की करीबी मानी जाने वाली दमयंती रावत के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. ये उसी मेडिकल कॉलेज का मामला है, जिसको लेकर पहले भी हरक सिंह रावत सफाई देते रहे हैं. सरकार में मंत्री रहने के दौरान कोटद्वार में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के लिए 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई थी.
4- केंद्र ने एक बार फिर की उत्तराखंड पुलिस को सराहा, गृह मंत्रालय की किताब में तीन ऑपरेशन को मिली जगह
सामुदायिक और स्मार्ट पुलिसिंग के को आगे बढ़ाने में देशभर में उत्तराखंड पुलिस की केंद्र सरकार ने सराहना की है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय BPR&D (पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो) की वार्षिक प्रकाशन पुस्तक 'Best Practice on Smart Policing' में उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए जा रहे तीन विशेष कार्य, जिसमें-थाने में महिला सुरक्षा डेस्क, भिक्षावृत्ति पर रोक 'ऑपरेशन मुक्ति' और स्मार्ट चीता पु लिस की सराहना की गई है.