उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - देहरादून हिंदी समाचार

घाटे में चल रही कंपनियों में UPCL सबसे ऊपर. Kumbh Fake Covid Test मामले में बड़ा एक्शन. गेस्ट टीचरों का मानदेय बढ़कर हुआ 25 हजार. ₹520 करोड़ के घाटे में परिवहन निगम. उत्तराखंड में मिले 25 नए कोरोना संक्रमित. उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का नया मरीज. कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ा छात्रसंघ चुनाव. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 26, 2021, 9:01 PM IST

  1. Kumbh Fake Covid Test मामले में बड़ा एक्शन, स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी सस्पेंड
    हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में मुख्य विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर शासन ने कुंभ मेले में तैनात स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित किया है. इस मामले में शासन की तरफ से किसी अधिकारी पर ये पहली कार्रवाई है.
  2. घाटे में चल रही कंपनियों में UPCL सबसे ऊपर, कैग की रिपोर्ट में खुलासा
    मॉनसून सत्र के दौरान सदन में कैग रिपोर्ट-2020 रिपोर्ट पेश किया गया. जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. कैग रिपोर्ट के मुताबिक घाटे में चल रही कंपनियों में UPCL सबसे ऊपर है.
  3. गेस्ट टीचरों का मानदेय बढ़कर हुआ 25 हजार, शासनादेश जारी
    लंबे समय से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने का आदेश शासन ने जारी कर दिया है. जिसके तहत अब अतिथि शिक्षकों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.
  4. ₹520 करोड़ के घाटे में परिवहन निगम, संपत्ति नीलामी के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव
    520 करोड़ के घाटे से उभरने लिए उत्तराखंड परिवहन निगम अपनी बेशकीमती संपत्ति नीलाम कर सकता है. इसके लिए निगम बोर्ड ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है.
  5. कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ा छात्रसंघ चुनाव, कैसे चलेगी छात्र नेताओं की 'नेतागीरी'
    राजनीति में किस्मत आजमाने के लिए सबसे पहली सीढ़ी महाविद्यालयों (कॉलेजों) में होने वाले छात्रसंघ चुनाव माने जाते हैं. यहीं से राजनीति में अपना भविष्य बनाने वाले छात्र चुनाव लड़ कर अपनी किस्मत को परखते हैं.
  6. उत्तराखंड में मिले 25 नए संक्रमित, नैनीताल में सबसे ज्यादा मरीज
    उत्तराखंड में गुरुवार 26 अगस्त को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए है. वहीं 21 मरीजों को मात देकर स्वस्थ्य हुए है. राहत की बात ये है कि गुरुवार को भी प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.
  7. राहतः उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का नया मरीज, 7 मरीज स्वस्थ हुए
    उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 574 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 131 लोग जान गंवा चुके हैं.
  8. भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे 13 दिनों से बंद, हेली सेवा भी ठप
    जोशीमठ-मलारी हाईवे बंद होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों की दिक्कतें कम करने के लिए नीती घाटी में हेली सेवा भी दी है, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को हॉस्पिटल भेजा सके.
  9. उफनते नाले में फंसी कार, अंदर बैठे लोगों की अटकीं सांसें
    उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त हो चुका है. जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं. गुरुवार को ऐसे ही उफनते नाले में कार फंस गई है, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया.
  10. गड्ढे में एक घंटे तक जिंदगी और मौत से जंग, SDRF ने बचाई जान
    राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत परेड ग्राउंड के पास स्मार्ट सिटी के अंतर्गत काम चल रहा है. वहीं काम के दौरान अचानक मिट्टी खिसकने से एक मजदूर गड्ढे में गिर गया. मजदूर को बाहर निकालने की काफी मशक्कत की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details