उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

पलायन, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव. उत्तराखंड में रविवार को मिले कोरोना के 12 नए मरीज. गणेश गोदियाल का सरकार पर प्रहार. पानी टंकी-मोबाइल टावरों पर होंगे पुलिसकर्मी तैनात. रक्षाबंधन के दिन भी जारी रहा आशाओं का धरना-प्रदर्शन. 24 घंटे में नहीं मिला ब्लैक फंगस का कोई नया केस. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 22, 2021, 9:02 PM IST

  1. उत्तराखंड में रविवार को मिले कोरोना के 12 नए मरीज, 16 हुए डिस्चार्ज
    उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले अब बहुत कम सामने आ रहे हैं. रविवार 22 अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 16 मरीजों ने कोरोना का मात दी है. प्रदेश में आज कोरोना से एक भी मौत वहीं हुई है.
  2. पलायन, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, हाईकमान तय करेगा CM फेस: खेड़ा
    उत्तराखंड में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता पवन खेड़ा हल्द्वानी पहुंचे, जहां प्रेस वार्ता कर प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर सवाल खड़े किए.
  3. मिशन 2022: गणेश गोदियाल का सरकार पर प्रहार, कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र
    रुद्रप्रयाग पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया.
  4. विधानसभा सत्र: पानी टंकी-मोबाइल टावरों पर होंगे पुलिसकर्मी तैनात, इन रूट पर डायवर्जन
    सोमवार से उत्तराखंड का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर आज एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए.
  5. रक्षाबंधन के दिन भी जारी रहा आशाओं का धरना-प्रदर्शन, मिला AAP का समर्थन
    अल्मोड़ा में रक्षाबंधन के दिन भी आशा वर्करों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच कर आशा बहनों से राखी बंधवाई और अपना समर्थन दिया.
  6. राहत! 24 घंटे में नहीं मिला ब्लैक फंगस का कोई नया केस, 305 मरीज हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 574 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 131 लोग जान गंवा चुके हैं.
  7. ओ जैंता एक दिन तो आलो उ दिन यो दुनि मां.. 11वीं पुण्यतिथि पर गिर्दा को श्रद्धांजलि
    आज जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की 11वीं पुण्यतिथि है. गिर्दा ने कई आंदोलनों में अपनी कविताओं के जरिए जान फूंकी थी. गिर्दा अपने कविताओं और जनगीतों के जाने जाते हैं.
  8. देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुरोहितों ने उत्तराखंड सरकार का फूंका पुतला, दी चेतावनी
    केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे तीर्थ-पुरोहितों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. तीर्थ-पुरोहितों का कहना है कि उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है.
  9. बुजुर्गों ने शराब समझकर पिया हार्पिक, हालत बिगड़ने पर पहुंचे अस्पताल
    दो बुजुर्गों ने गलती से हार्पिक को शराब समझ कर पी गए. जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल ले गए.
  10. लक्सर में STF को बड़ी कामयाबी, 30 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
    मोहम्मदपुर फाटक मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाकर STF और ADTF की टीम ने एक तस्कर को 298 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details