उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - देहरादून हिंदी समाचार

मॉनसून सत्र में होगा नया प्रयोग. दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा ने दिया गुरुमंत्र. जल्द दूर होंगी गोल्डन कार्ड की व्यवहारिक दिक्कतें. केंद्र सरकार पर गरजे गोदियाल. पतंजलि योगपीठ में सम्मानित हुए ओलंपिक मेडलिस्ट दहिया और बजरंग. उत्तराखंड में आज 33 नए मरीज मिले, 20 हुए स्वस्थ. उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का आज कोई नया मरीज. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 20, 2021, 9:00 PM IST

  1. दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा का गुरुमंत्र, पार्टी को बूथ स्तर पर करना है मजबूत
    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे हैं. पहले दिन उन्होंने हरिद्वार में पार्टी पदाधिकारियों, मोर्च के अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
  2. उत्तराखंड विधानसभा: मॉनसून सत्र में होगा नया प्रयोग, सतत विकास को समर्पित होगा एक दिन
    उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन सतत विकास को समर्पित होगा. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक मिलकर प्रदेश के सतत विकास को लेकर चर्चा परिचर्चा करेंगे.
  3. जल्द दूर होंगी गोल्डन कार्ड की व्यवहारिक दिक्कतें, कैबिनेट में लाया जाएगा संशोधन प्रस्ताव
    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. बैठक में उन्होंने गोल्डन कार्ड की व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करने के लिए अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
  4. केंद्र सरकार पर गरजे गोदियाल, कहा- महंगाई की फायरिंग बंद करे सरकार, 21 को आंदोलन
    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जनता पर इस तरह की फायरिंग करना बंद करना चाहिए.
  5. पतंजलि योगपीठ में सम्मानित हुए ओलंपिक मेडलिस्ट दहिया और बजरंग, बाबा रामदेव ने ब्रांड एंबेसडर बनाया
    बाबा रामदेव ने आज पतंजलि योगपीठ में ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया और रवि दहिया को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने रुचि सोया की तरफ से इन खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा भी की.
  6. उत्तराखंड में आज कोरोना के 33 नए मरीज मिले, 20 हुए स्वस्थ, कोई मौत नहीं
    उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले अब बहुत कम सामने आ रहे हैं. शुक्रवार 20 अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. वहीं 24 मरीजों ने कोरोना का मात दी है. आज भी कोरोना से प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है.
  7. राहतः उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का आज कोई नया मरीज, एक डिस्चार्ज
    उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 574 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 131 लोग जान गंवा चुके हैं.
  8. दून मेडिकल कॉलेज में संविदा कर्मियों का धरना-प्रदर्शन, समायोजित किए जाने की मांग
    राजकीय मेडिकल कॉलेज में विभागीय संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया है. संविदा कर्माचारियों की मांग है कि उनको उनके पद पर समायोजित किया जाए.
  9. बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर के सड़कों पर दौड़ाया वाहन तो जाएंगी मुश्किल, डीलर पर भी होगी कार्रवाई
    बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर के सड़कों दौड़ने वाले वाहनों पर अब कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अप्लाइड फॉर की स्टीकर लगाकार घूमने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.
  10. लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो बन गया तस्कर, पुलिस ने 50 लाख की चरस के साथ पकड़ा
    पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को 8 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details