उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड में लग चुके हैं 74 लाख टीके. सेना ने तालिबान के आगे टेके घुटने. उत्तराखंड में बुधवार को मिले कोरोना के 16 नए केस. विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार. 30 अगस्त तक चलेगा बीजेपी का विजय रथ अभियान. उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का कोई संक्रमित. ATM कार्ड बदल कर खाते से उड़ाए रुपए. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 18, 2021, 8:59 PM IST

1- सेना ने तालिबान के आगे टेके घुटने, अब IMA में ट्रेनिंग ले रहे अफगानी कैडेट्स का क्या होगा?

अफगानिस्तान में वहां की सेना ने बिना लड़े ही तालिबान के आगे घुटने टेक दिए. अब वहां तालिबान राज है. ऐसे में आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग ले रहे अफगानिस्तान के 83 कैडेट्स का भविष्य भी अंधकार में है.

2- उत्तराखंड में बुधवार को मिले कोरोना के 16 नए केस, एक की मौत, 29 हुए ठीक

उत्तराखंड में 18 अगस्त को कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. वहीं 29 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बुधवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.8% है, जबकि रिकवरी रेट 95.99% है.

3- उत्तराखंड में लग चुके हैं 74 लाख टीके, बागेश्वर में 18+ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

बागेश्वर और पौड़ी के विकासखंड खिर्सू में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पहला टीकाकरण पूरा हो चुका है. ये जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी.

4- विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार, क्या मेनिफेस्टो में शामिल होगी राय?

उत्तराखंड में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में पहले से स्थापित बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में है.

5- खटीमा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यों को सराहा

खटीमा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वंय सहायता समूह के लिए 119 करोड़ रुपए आर्थिक पैकेज की घोषणा की.

6- 30 अगस्त तक चलेगा बीजेपी का विजय रथ अभियान

उत्तराखंड विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने बूथ स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. बुधवार को बूथ समिति सत्यापन अभियान कमेठी की बैठक हुई.

7- उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का कोई संक्रमित, 1 मरीज की गई जान

उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 574 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 131 लोग जान गंवा चुके हैं.

8- चारधाम यात्रा पर 'सुप्रीम' फैसले पर टिकी उत्तराखंड सरकार की निगाहें

प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं. सरकार अब कोर्ट में भी बेहतर पैरवी के जरिए यात्रा को खुलवाने का हर संभव प्रयास कर रही है.

9- ATM कार्ड बदल कर खाते से उड़ाए रुपए, राह चलती महिला से छीना पर्स

हरिद्वार रोड से अपराध के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामला ATM कार्ड बदल कर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक के खाते से रुपए निकालने का है. वहीं, दूसरा मामला हरिद्वार रोड पर ही एक महिला का पर्स छीने जाने का है.

10- ऑनलाइन शॉपिंग: महिला ने गिफ्ट देने को फ्लिपकार्ट से मंगवाया था कैमरा, मिला DIAPER

आजकल लोग बाजारों से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग कर अपनी जरूरत का सामान मंगवा रहे हैं. कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग ऑफर दे रही हैं. लेकिन आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details