उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड टॉप न्यूज

उत्तराखंड में मिले 19 नए कोरोना मरीज. ब्लैक फंगस का एक नया केस आया सामने. छात्रवृत्ति घोटाले मामले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार. 16 अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूल. 8 महीने से बिस्तर में पड़ी लक्ष्मी को आर्थिक मदद की दरकार. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten
top ten

By

Published : Aug 14, 2021, 9:01 PM IST

  1. शनिवार को मिले 19 नए मरीज, 24 हुए स्वस्थ, सक्रिय केस 400 से कम हुए
    उत्तराखंड में शनिवार 14 अगस्त को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 लोग स्वस्थ हुए हैं.
  2. उत्तराखंड में मिला ब्लैक फंगस का एक नया मरीज, तीन संक्रमित हुए ठीक
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस का एक मरीज मिला है. जबकि तीन मरीजों ने ब्लैक फंगस को मात दी है. प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 573 मरीज मिल चुके हैं.
  3. 500 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला: पूर्व समाज कल्याण अधिकारी रामअवतार अरेस्ट
    500 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. एसआईटी ने शनिवार को देहरादून के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी रामअवतार सिंह को गिरफ्तार किया है.
  4. स्कूल चले हम: 6 और 8वीं के बच्चों हो जाओ तैयार, 16 अगस्त से खुलेंगी पाठशाला
    आगामी 16 अगस्त से जूनियर हाई स्कूल यानी कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोला जा रहा है.
  5. पैसों के अभाव में 8 महीने से बिस्तर में पड़ी 'लक्ष्मी', मां ने जिंदगी बचाने की लगाई गुहार
    टिहरी में एक गरीब परिवार अपने बिटिया की इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है. उनकी होनहार बेटी लक्ष्मी बीते 8 महीने से बिस्तर पर पड़ी हुई है, लेकिन रुपए के अभाव में वो इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है.
  6. टोंस नदी में गिरा सेब लदा ट्रक, 20 घंटे से लापता हिमाचल के ड्राइवर की तलाश जारी
    देहरादून के कोटी-इच्छाड़ी मार्ग पर बीती रात सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में जा गिरा था. स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. 20 घंटे बाद भी ट्रक चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.
  7. 8 दशक पुरानी मिठाई दुकान पर कार्रवाई की GROUND REPORT, हुए कई खुलासे
    देहरादून में कैंट क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित कालरा स्वीट्स पर बोर्ड ने पुलिस और सेना की मदद से दुकान के अवैध निर्माण वाले हिस्से को सील कर दिया है. वहीं, मामले में कई चौकाने वाले खुलासे सामने आये हैं.
  8. STF और साइबर क्राइम पुलिस के 22 अफसर होंगे सम्मानित, CM देंगे सराहनीय सेवा पदक
    उत्तराखंड STF और साइबर क्राइम पुलिस के 22 अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा.
  9. VIDEO: पूर्व CM त्रिवेंद्र का छलका दर्द, अब बोले- काश! मुझे मिल जाता थोड़ा और समय
    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि उन्हें विधानसभा सत्र के दौरान सीएम पद से हटाना उम्मीद से परे था.
  10. Kumbh Fake Covid Test: CDO ने 2400 पन्नों की जांच रिपोर्ट DM को सौंपी
    हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े में सीडीओ ने अपनी जांच पूरी कर ली है. सीडीओ ने 2,400 पन्नों की रिपोर्ट हरिद्वार डीएम को सौंप दी है. इस रिपोर्ट के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details