उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - देहरादून हिंदी समाचार

कर्मकार कल्याण बोर्ड विवाद में फिर शुरू हुई जुबानी जंग. सोमवार को 31 नए मरीज मिले, 47 ने कोरोना को दी मात. उत्तराखंड में 17 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू. श्रीनगर में अथाह बढ़ गया अलकनंदा का जलस्तर. पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत. PUBG खेलते लड़के को दिल दे बैठीं दो बहनें. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 9, 2021, 9:02 PM IST

1- उत्तराखंड में 17 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें सरकार ने क्‍या दी छूट

उत्तराखंड में कोरोना को देखते हुए धामी सरकार ने प्रदेश में 17 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. कोविड-19 कर्फ्यू में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है, सभी नियम पूर्व की तरह ही लागू रहेंगे.

2- सोमवार को 31 नए मरीज मिले, 47 ने कोरोना को दी मात, एक की हुई मौत

उत्तराखंड में सोमवार 9 अगस्त को कोरोना के 31 नए मरीज मिले है. वहीं 47 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है.

3- कर्मकार कल्याण बोर्ड विवाद में जुबानी जंग फिर शुरू, हरक सिंह रावत कही ये बड़ी बात

कर्मकार कल्याण बोर्ड एक बार फिर हरक सिंह रावत के नए बयान से चर्चाओं में है. इस बार श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल पर हमलावर रुख अपनाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.

4- जज क्वार्टर घोटालाः HC का निचली अदालत को आदेश, 6 माह में अंदर करें निस्तारित

देहरादून जज क्वार्टर घोटाला याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए देहरादून की निचली अदालत को 6 महीने के भीतर मामला निस्तारित करने के निर्देश दिए.

5- श्रीनगर में अथाह बढ़ गया अलकनंदा का जलस्तर, डूब गए सारे घाट

प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर अब निचले इलाकों में दिखने लगा है. चमोली में बादल फटने की घटना के बाद श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वर्तमान में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है.

6- उत्तराखंडः पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत, 20 हुए ठीक

उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 570 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 129 लोग जान गंवा चुके हैं.

7- बाहरी समाचार पत्रों में निविदा सूचना प्रकाशित होने पर भड़के ठेकेदार, सौंपा ज्ञापन

करोड़ों की लागत से होने वाले निर्माण की निविदा सूचना लोक निर्माण विभाग की ओर से गुपचुप तरीके से बाहरी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई गई है. इससे नाराज स्थानीय ठेकेदारों ने सहायक अभियंता का घेराव किया है.

8- PUBG खेलते लड़के को दिल दे बैठीं दो बहनें, शादी के लिए हिमाचल से पहुंची उत्तराखंड

हिमाचल के कांगड़ा जिले की रहने वाली दो सगी बहनें PUBG खेलते-खेलते उत्तराखंड के एक लड़के को दिल दे बैठीं. दोनों लड़कियों शादी के लिए घर से पैसे और कुछ जेवरात लेकर उत्तराखंड भी पहुंच गईं. लेकिन, उत्तराखंड पहुंचते ही उनका दिल टूट गया.

9- Smart Policing: साइबर ठगों ने फंसाया तो पुलिस ने ₹38 लाख से ज्यादा लौटाया

साइबर पुलिस ने अलग-अलग शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए ठगों से लाखों रुपए बचाये. पुलिस ने लोगों के 38 लाख से ज्यादा रुपए साइबर ठगों के अकाउंट से निकलवाकर लोगों को लौटाए हैं.

10- खटीमाः ट्रक की टक्कर से 13 साल के देवांश की मौत, मां घायल

खटीमा में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में 13 साल के देवांश बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटी चला रही उसकी मां घायल हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details