उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 29 नए मरीज, 48 ने जीती जंग. मंत्री रेखा आर्य के पति के खिलाफ गैर जमानती वारंट. हरिद्वार के प्रेम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में ED का छापा. उत्तराखंड में आज ब्लैक फंगस का मिला एक नया केस. वंदना कटारिया के घर पटाखा फोड़ने पर भड़के कर्णवाल. हरकी पैड़ी पर पर्यटकों ने लांघी मर्यादा. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 6, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 8:59 PM IST

1- मंत्री रेखा आर्य के पति के खिलाफ गैर जमानती वारंट, बरेली डबल मर्डर केस में बढ़ी मुश्किल

उत्तर प्रदेश के बरेली में 31 साल पहले एक जैन दंपति की हत्या हुई थी. इस मामले में उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी को भी आरोपी बनाया गया था. कोर्ट ने गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

2- उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 29 नए मरीज, 48 ने जीती जंग, कोई मौत नहीं

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में काफी कमी आई है. शुक्रवार 6 अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 48 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.

3- हरिद्वार के प्रेम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में ED का छापा, घंटों चली कार्रवाई

प्रेम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट और मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई मामलों को लेकर ईडी ने छापा मारा. ईडी ने इस दौरान घंटों छापेमारी की.

4- उत्तराखंड में आज ब्लैक फंगस का मिला एक नया केस, 564 पहुंची संख्या

उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 564 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 126 लोग जान गंवा चुके हैं.

5- वंदना कटारिया के घर पटाखा फोड़ने पर भड़के कर्णवाल, राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

वंदना कटारिया के घर पटाखा फोड़ने के मामले में झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने हरिद्वार डीएम से मुलाकात की है. साथ ही मांग पत्र सौंपकर दोषियों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है.

6- नैनीताल के बल्दियाखान में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 2 की मौत

नानकमत्ता से नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार बल्दियाखान में 1000 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस सड़क दुर्घटना में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

7- आशा वर्कर्स के लिए 'बेकार' हुए स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों मोबाइल, जानिए क्या है कारण

आशा वर्कर्स का हाईटेक बनाने के लिए उन्हें लाखों रुपए के जो स्मार्ट फोन दिए गए थे, वे उनके लिए बेकार साबित हो रहे है. क्योंकि अधिकाश आश वर्कर्स अंग्रेजी भाषा की वजह से इन मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है.

8- ऋषिकेश: गंगा में डूबे मुंबई के छात्रों का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, सर्च जारी

मुंबई से ऋषिकेश आईं दो युवतियां और एक युवक बीते बुधवार को गंगा में नहाने के दौरान बह गए थे. जिनका आज तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है. यहां सर्च अभियान अभी भी जारी है.

9- हरकी पैड़ी पर पर्यटकों ने लांघी मर्यादा, हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक

धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने वाले के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा चलाया है. ऑपरेशन मर्यादा के तहत हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

10- हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार हुआ फ्राड प्रॉपर्टी डीलर, दो साल से था फरार

थाना प्रेमनगर पुलिस ने ढाई हजार के इनामी आरोपी को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग-अलग शहरों में अपना नाम बदल कर प्रॉपर्टी डीलिंग करता था.

Last Updated : Aug 6, 2021, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details