उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

प्रदेश में अभी 5625 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,645 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 7 लोगों की मौत हुई है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए हैं. जहां डॉक्टर उनकी चेकअप कर रहे हैं. बीते 18 दिसंबर को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत डॉक्टरों की निगरानी में होम आइसोलेट हो गए थे.

top ten
top ten

By

Published : Dec 27, 2020, 8:59 PM IST

1-उत्तराखंड: रविवार को मिले 427 नए केस, सात मरीजों की मौत

प्रदेश में अभी 5625 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,645 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 7 लोगों की मौत हुई है.

2-सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती, फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए हैं. जहां डॉक्टर उनकी चेकअप कर रहे हैं. बीते 18 दिसंबर को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत डॉक्टरों की निगरानी में होम आइसोलेट हो गए थे.

3-नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव, सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती

नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

4-हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार

ऋषिकुल इलाके में मासूम के साथ रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पर इस मामले में भारी दबाव था. बीते दिन एक लाख के फरार इनामी आरोपी राजीव के भाई गौरव यादव को गिरफ्तार किया था. गौरव पर आरोप है कि उसने अपने भाई राजीव को पुलिस से बचाने लिए पनाह दी थी और फरार होने में मदद की थी.

5-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने व्यवसायिक वाहन संचालकों को दी बड़ी राहत

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने व्यवसायिक वाहन संचालकों को बड़ी राहत दी है. व्यवसायिक वाहन की फिटनेस, परमिट रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण कागजातों की वैधता समाप्त होने की स्थिति में इन सभी कागजातों को आगामी 31 मार्च 2021 तक मान्य माना जाएगा.

6-हीरा सिंह बिष्ट ने की किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों की निंदा, आंदोलन की चेतावनी दी

उधम सिंह नगर जिले में लाखों किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने जा रहे किसानों पर मुकदमा दर्ज किए जाने से कांग्रेस पार्टी ने किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

7-चचेरी साली के साथ फरार पति को पत्नी ने पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा

रुड़की कोतवाली में पति-पत्नी और चचेरी साली का विवाद सामने आया है. ये मामला पत्नी-पत्नी और प्रेमिका के संबंध में है. जहां पति अपनी ही चचेरी साली को भगाकर कई महीनों से अलग रह रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

8-हल्द्वानी: महिला अस्पताल को जल्द मिलेगी पैथोलॉजी लैब की सौगात

हल्द्वानी के महिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब बनने जा रही है. इसके लिए डीएम ने 21 लाख रुपये अवमुक्त किये हैं.

9-पिथौरागढ़: इन्द्रदेव की बेरुखी रबी की फसलों पर पड़ी भारी, किसानों की बड़ी चिंता

मौसम की बेरुखी के शिकार पर्वतीय इलाकों के किसान ज्यादा हो रहे हैं. पहाड़ों में आज भी 90 फीसदी खेती मौसम पर निर्भर है. ऐसे में किसानों की पूरी उम्मीद बारिश पर ही टिकी रहती है.

10-धन सिंह रावत ने किया वनस्पति नामकरण कार्यशाला के मध्यसत्र का उद्घाटन

कार्यशाला के बारे में आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि आधुनिक वनस्पति शास्त्र के आधार पर संस्कृत नामकरण का यह अपने आप में अद्भुत व प्रथम प्रयास है. इससे हमारे शास्त्रों के संरक्षण को विश्वव्यापी बनाने में बड़ा योगदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details