उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

By

Published : Dec 6, 2022, 8:58 AM IST

निर्माणाधीन सैन्य धाम का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, कहा- जल्द करेंगे जनता को समर्पित. हरिद्वार शादी, सेक्स और धोखा मामले में नया ट्विस्ट, आरोपी ने 45 लाख की ठगी का लगाया इल्जाम. जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर बिफरे करन माहरा, कहा- विस्थापन को लेकर आशंकित हैं लोग. देवप्रयाग MLA ने सीएम धामी से की मुलाकात, अलकनंदा नदी पर नए पुल के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति. प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने 10 दिसंबर को बुलाई आम सभा, बताया नाराजगी का कारण. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1-निर्माणाधीन सैन्य धाम का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, कहा- जल्द करेंगे जनता को समर्पित

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi) ने देहरादून के गुनियाल गांव पहुंचकर सैन्य धाम के निर्माण कार्यों (dehradun military base construction works) को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया. इस मौके पर मंत्री जोशी ने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. जिस प्रकार निर्माण कार्य की रफ्तार है, निश्चित ही हम तय समय सीमा से पूर्व ही सैन्य धाम का निर्माण कार्य पूरा कर लेंगे.

2-हरिद्वार शादी, सेक्स और धोखा मामले में नया ट्विस्ट, आरोपी ने 45 लाख की ठगी का लगाया इल्जाम

हरिद्वार में शादी, सेक्स और धोखा मामले में नया ट्विस्ट आया है. अब आरोपी ने एसएसएपी से न्याय की गुहार लगाई है. आरोपी का कहना है कि जो महिला गैंगरेप का आरोप लगा रही है, उससे उसकी शादी हुई थी. महिला ने शादी के समय अपनी पहली शादी और तीन बच्चों की बात छिपाई थी. आरोपी शख्स ने ये भी इल्जाम लगाया कि महिला ने उससे 45 लाख रुपए ठग लिए हैं.

3-जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर बिफरे करन माहरा, कहा- विस्थापन को लेकर आशंकित हैं लोग

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे (Dehradun Airport) के विस्तारीकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टिहरी बांध विस्थापित अठुरवाला और जौलीग्रांट के सैकड़ों परिवार व दुकानदारों के अलावा होटल और ढाबे चलाने वाले लोग आशंकित होकर आंदोलन कर रहे हैं.

4-प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने 10 दिसंबर को बुलाई आम सभा, बताया नाराजगी का कारण

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ (Provincial Medical Health Service Association) ने चिकित्सकों की लंबित मांगों पर कार्रवाई ना होने पर नाराजगी जताई है. साथ ही संगठन ने 10 दिसंबर को आम सभा (Health Services Association aam shabha) बुलाई है. जिसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

5-देवप्रयाग MLA ने सीएम धामी से की मुलाकात, अलकनंदा नदी पर नए पुल के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति

देवप्रयाग में अलकनंदा नदी पर पुराने पुल (Devprayag Alaknanda River Bridge) पर आवाजाही बंद है. जिसको लेकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी (Devprayag MLA Vinod Kandari) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की. सीएम धामी ने लोगों की समस्या को देखते हुए नए पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है.

6-पतंजलि की महिला कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस
पतंजलि वेलनेस सेंटर (Patanjali Wellness Center) में काम करने वाले कर्मचारियों से छेड़खानी और मारपीट (Patanjali Wellness Center employees assaulted) के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़ की गई.

7-देहरादून में खुला प्रदेश का पहला आंचल कैफे, शहीद के परिवार को मिली संचालन की जिम्मेदारी
दुग्ध विभाग प्रदेशभर में 100 आंचल कैफे (Milk department will open 100 Aanchal cafes) खोलने जा रहा है. जिसकी शुरुआत देहरादून से हो गई है. देहरादून घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में आंचल कैफे का आज शुभारंभ (Inauguration of Aanchal Cafe in MDDA Complex) कर दिया गया है.

8-सुविधाओं के अभाव में चारधाम यात्रा में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, स्वास्थ्य विभाग का कबूलनामा
उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health department) के अभाव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा है. हालांकि पहले तो स्वास्थ्य विभाग इन बात को मानने को तैयार नहीं था, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ये मान रहा है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, जिसकी खामियाजा श्रद्धालुओं की भुगतना पड़ता है. अपनी इन गलतियों से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग कुछ नई योजनाओं पर काम कर रहा है. ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दम न तोड़ना पड़े.

9-शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो बेल्ट से घोंटा भास्कर पांडे का गला, चार आरोपी गिरफ्तार
रामनगर में भास्कर पांडे हत्याकांड का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शराब पीने के बाद मामूली कहासुनी में चारों ने भास्कर पांडे की हत्या कर दी थी.

10- खनन के लिए खुले गौला नदी के गेट, कारोबारियों के इस फैसले से सरकार को हो रहा घाटा
खनन कारोबारियों ने गौला नदी से खनन की निकासी करने से मना कर दिया है. इसी वजह से सरकार को रोजाना करीब 1.5 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ सकता है. वन विभाग ने हल्द्वानी में गौला नदी के चार गेट खनन के लिए खोल दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details