उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - big news of 9 am

नानवेज पिच्जा देने पर डोमिनोज देगा 9 लाख से ज्यादा का हर्जाना. काठगोदाम, मुरादाबाद और देहरादून रूट पर कई ट्रेनें निरस्त. उत्तराखंड में आज बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.उत्तराखंड में आज साफ रहेगा मौसम. केदारनाथ में पुलिस-प्रशासन के इंतजामात 'फेल'. पढ़िए सुबह 9 बजे की दस बड़ी खबरें....

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS AT 9 AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : May 13, 2022, 9:01 AM IST

1- वेज पिज्‍जा के बदले कर दी नानवेज की डिलीवरी, अब डोमिनोज देगा 9 लाख से ज्यादा का हर्जाना
जिला उपभोक्ता आयोग ने अपने एक फैसले में उपभोक्ता द्वारा डोमिनोज पिज्जा कंपनी को शाकाहारी पिज्जा ऑर्डर करने पर कंपनी द्वारा लापरवाही के तहत शाकाहारी के बजाए मांसाहारी पिज्जा भेज देने पर उपभोक्ता सेवा में कमी माना. आयोग ने कंपनी पर 9 लाख 65 हजार 918 रुपये का हर्जाना लगाया है. उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि रुड़की साकेत निवासी शिवांग मित्तल ने 26 अक्टूबर 2020 को शाम साढ़े आठ बजे ऑनलाइन पिज्जा टाको व चोको लावा केक के लिए ऑर्डर किया था.

2- यात्रीगण ध्यान दें: काठगोदाम, मुरादाबाद और देहरादून रूट पर कई ट्रेनें निरस्त
काठगोदाम से मुरादाबाद, देहरादून आने-जाने वाले ट्रेन यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से विभिन्न रेल गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.

3- उत्तराखंड में आज बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने जिले का नया रेट
उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में आज 13 मई को बदलाव हुए हैं. राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल 103.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जो कल के मुकाबले 33 पैसे महंगा हुआ है. वहीं डीजल के आज के दाम 97.39 रुपए प्रति लीटर हैं, जो कल के मुकाबले 33 पैसे ज्यादा है.

4- चारधाम यात्रा में राहत, उत्तराखंड में आज साफ रहेगा मौसम, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. हालांकि दिन के समय कहीं-कहीं पर तेज और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर तीर्थयात्रियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. चारधाम यात्रा मार्ग पर भी कहीं पर भी किसी तरह की बारिश की संभावना नहीं है.

5- हरिद्वार के मुख्य चौराहे पर पहले हुई कार और स्कूटी की टक्कर, फिर चले लात-घूंसे
शहर कोतवाली क्षेत्र में शिव मूर्ति चौक के पास गुरुवार देर रात को कार और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवकों को हल्की चोटें आई. तभी दोनों पक्षों के बीच गलती को लेकर एक-दूसरे से बहस हुई. कुछ ही देर में ये बहस मारपीट में बदल गई और फिर आपस में लात घूंसे चले. यह पूरी घटना वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

6- केदारनाथ में पुलिस-प्रशासन के इंतजामात 'फेल', अब NDRF और ITBP ने संभाली कमान
केदारनाथ धाम में पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठने के बाद आईटीबीपी और एनडीआरएफ को कमान सौंप दी गई है. अब यात्रा मार्गों से लेकर केदारनाथ धाम में आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे. जो तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद करेंगे. वैसे भी लंबे समय से केदारनाथ यात्रा में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की मांग की जा रही थी. ताकि जिससे व्यवस्थित तरीके से केदारनाथ की यात्रा संचालित हो सके.

7- SC ने जितेंद्र त्यागी की जमानत याचिका पर उत्तराखंड सरकार को जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न स्थानों पर धर्म संसद जैसे कार्यक्रमों के आयोजन पर गुरुवार को चिंता जताई जो कथित तौर पर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ रहे हैं. न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने कहा, ;इससे पहले कि वे दूसरों को जागरूक बनने के लिए कहें, उन्हें पहले खुद को संवेदनशील बनाना होगा. उन्हें संवेदनशील नहीं बनाया गया है. इससे पूरा माहौल खराब हो रहा है.'

8- चारधाम यात्रा में युवाओं का दिल भी दे रहा जवाब! अबतक 29 श्रद्धालुओं की मौत, डीजी हेल्थ का बेतुका बयान
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान युवाओं का दिल भी जवाब देने लगा है. जी हां, 30 से 40 साल के युवाओं को भी यात्रा के दौरान हार्ट अटैक की शिकायत देखने को मिल रही है. उधर, मामले में स्वास्थ्य महकमा है कि इन मौतों को लेकर अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश में दिखाई दे रहा है. यह हाल तब है जब चारधाम यात्रा को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं. अभी तक चारधाम यात्रा में 29 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.

9- केदारनाथ में घायल हुए तीर्थ यात्री को किया एयरलिफ्ट, एम्स ऋषिकेश में भर्ती
केदारनाथ धाम जा रहे तीर्थ यात्री के सिर पर अचानक से पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिसमें यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में यात्री के साथी उसे एसएडी गौरीकुंड लेकर पहुंचे. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल तीर्थ यात्री को 108 एंबुलेंस से सोनप्रयाग तक लाया गया. जहां पर यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल उसे एम्स ऋषिकेश के लिए एयरलिफ्ट किया.

10- योगी सरकार के इस अधिकारी के मुरीद हुए CM धामी, हर बैठक में कर रहे इन्हीं का जिक्र
उत्तराखंड में नौकरशाही हमेशा से हावी रही है. राज्य की सत्ता पर कांग्रेस रही हो या भारतीय जनता पार्टी दोनों ही सरकारों में नौकरशाहों का एक धड़ा मानो सरकार पर हावी रहा. समय पर योजनाओं का पूरा न होना, बैठकों में बिना तैयारी के आना, ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए इधर-उधर से हाथ पैर मारना, यह कुछ ऐसी हरकते हैं जो लगातार कुछ अधिकारी हमेशा से करते रहे हैं. लिहाजा, ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमाम बैठकों में अधिकारियों को नसीहत देने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ एसीएस स्तर के अधिकारी अवनीश अवस्थी के उदाहरण दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details