उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - All news of Uttarakhand

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसी शैक्षिक सत्र में शिक्षा नीति लागू करने के दिए निर्देश,Navratri 2nd Day 2022: दूसरे दिन करें देवी ब्रह्माचरिणी की पूजा, जानें विधि, CM धामी ने महिला क्रिकेटर को किया सम्मानित, स्नेह राणा को बेटियों के लिए बताया मिसाल,लिटरेचर फेस्टिवल: हाथों- हाथ बिकी DGP की 'खाकी में इंसान' बुक, बदली जनता की पुलिस के प्रति सोच, आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Apr 3, 2022, 9:00 AM IST

1-शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसी शैक्षिक सत्र में शिक्षा नीति लागू करने के दिए निर्देश

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागीय अधिकारियों को इसी शैक्षिक सत्र में नई शिक्षा नीति को प्रदेश भर में लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक सप्ताह के भीतर ड्राफ्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को सौंपने को कहा है.

2-Navratri 2nd Day 2022: दूसरे दिन करें देवी ब्रह्माचरिणी की पूजा, जानें विधि

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्माचरिणी की पूजा का विधान है. मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी का है. यहां ब्रह्म शब्द का अर्थ तपस्या से है और ‘ब्रह्मचारिणी का अर्थ है तप का आचरण करने वाली, यानी ये देवी तप का आचरण करने वाली हैं. मां दुर्गा का ये स्वरूप अनन्त फल देने वाला है.

4-CM धामी ने महिला क्रिकेटर को किया सम्मानित, स्नेह राणा को बेटियों के लिए बताया मिसाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर प्लेयर स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर सीएम धामी ने स्नेह राणा का शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया. साथ ही पौधा भेंट कर शुभकामनाएं दी. वहीं, सीएम धामी ने स्नेह राणा को लड़कियों के लिए मिसाल बताया है.

5-लिटरेचर फेस्टिवल: हाथों- हाथ बिकी DGP की 'खाकी में इंसान' बुक, बदली जनता की पुलिस के प्रति सोच

दून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन डीजीपी अशोक कुमार ने अपनी बुक 'खाकी में इंसान' के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने पुलिस सेवा कार्यकाल के कई किस्से जनता के सामने रखे. उन्होंने बताया कि 'खाकी में इंसान' एक ऐसी पुस्तक है, जिसको पढ़कर पिछले 10-12 सालों में बेसिक पुलिस का स्तर जनता के प्रति सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.

6-मां काली ने कालीमठ में किया था रक्तबीज राक्षस का संहार, तंत्र साधना का सर्वश्रेष्ठ स्थान

मां शक्ति के 108 स्वरूपों में एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है. देवासुर संग्राम से जुड़ी यहां की ऐतिहासिक घटना में माता पार्वती द्वारा रक्तबीज दानव के वध को लेकर कालीशिला का खास महत्व है. कालीमठ में मां दुर्गा दानव का वध कर जमीन के अंदर समा गई थीं. हिमालय में स्थित होने के कारण इस पीठ को गिरिराज पीठ के नाम से भी जाना जाता है. तंत्र साधना का यह सर्वोपरि स्थान माना जाता है.

7-बदरीले मौसम से बढ़ी टेंशन,पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ी तपिश

शहरी और पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. बीते दिन सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही.मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है.

8-बीजेपी नेताओं के लिए जागा हरदा का प्रेम, सियासी मुलाकातों के आखिर क्या हैं मायने ?

इन दिनों हरीश रावत सीएम पुष्कर धामी के साथ ही मंत्री और बीजेपी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. जिसके कारण यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, हरीश रावत इसे सामान्य मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन राजनीतिक जानकार इसे हरदा की कोई नई रणनीति मान रहे हैं.

9-डॉक्टर निधि उनियाल का प्रीतम सिंह ने किया बचाव, यूकेडी ने स्वास्थ्य सचिव का फूंका पुतला

दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल से दुर्व्यवहार और इस्तीफा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. मामले में कांग्रेस के चकराता विधायक और निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने डॉक्टार निधि उनियाल का बचाव किया है और घटना की कड़ी निंदा की है. उधर, यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे का पुतला फूंककर एक हफ्ते के भीतर बर्खास्त करने की मांग की है.

10-तेल की कीमतों पर फिर लगी आग, उत्तराखंड में पेट्रोल 100 रुपये के पार

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दामों में इजाफा हुआ है. यहां आज पेट्रोल 100.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 94.53रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देहरादून में शनिवार के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 1.09 पैसे की बढ़त देखी गई है, जबकि डीजल के दाम में भी 1.09 पैसे की वृद्धि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details