उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - Uttarakhand Big News

उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार पेश करेगी लेखानुदान, मंत्रियों को मिले अफसरों की CR लिखने का मौका: सतपाल महाराज, मुफ्त टैबलेट योजना: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी पर गिरी गाज, राकेश कुमार कुंवर को मिली जिम्मेदारी, टिकट बंटवारा आरोप पर बोले पूर्व मंत्री, कांग्रेस में कोई नियंत्रण नहीं, उत्तराखंड बन रहा टिकट नीलामी प्रदेश,आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand Politics News
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Mar 29, 2022, 9:00 AM IST

1-उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार पेश करेगी लेखानुदान

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज से शुरू होने जा रहा है.विधानसभा सत्र में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने समेत सरकार के पांच साल के कार्यों पर चर्चा हो सकती है. वहीं विपक्ष सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

2-मंत्रियों को मिले अफसरों की CR लिखने का मौका: सतपाल महाराज

उत्तराखंड में सरकार के 8 कैबिनेट मंत्रियों के शपथ के बाद भी अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. उससे पहले सतपाल महाराज ने मांग की है कि मंत्रियों को अधिकारियों की सीआर लिखने का अधिकार मिलना चाहिए.

3-मुफ्त टैबलेट योजना: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी पर गिरी गाज, राकेश कुमार कुंवर को मिली जिम्मेदारी

मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सीमा जौनसारी से उनका यह पदभार छीन लिया है. दरसअल, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरण में की गई ढिलाई सीमा जौनसारी की निदेशक माध्यमिक के पद से विदाई की मुख्य वजह बनी.

4-टिकट बंटवारा आरोप पर बोले पूर्व मंत्री, कांग्रेस में कोई नियंत्रण नहीं, उत्तराखंड बन रहा टिकट नीलामी प्रदेश

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट बेचने के आरोप लगे हैं. अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उत्तराखंड केवल टिकट नीलाम करने वाला राज्य बन जाएगा. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा है कि जिस तरह प्रदेश में कहीं पैसे तो कहीं जमीनों के सौदे करके टिकट दिए जाने की खबरें हैं उससे कांग्रेस की छवि को बेहद नुकसान पहुंचा है.

5-HC में पूर्व स्पीकर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, चुनाव में राहत कोष से पैसे बांटने का मामला

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को ऋषिकेश से बीजेपी विधायक प्रेमचंद और पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ आचार संहिता के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से जनता को पैसे बांटने के मामले में सुनवाई की.

6-Uttarakhand Weather: प्रदेश के मैदानी इलाकों में चढ़ने लगा पारा, पहाड़ी क्षेत्रों में थोड़ी राहत

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां तापमान बढ़ने से गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में अभी भी सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है.

7-हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, कांग्रेस बोली- हार का बदला ले रहे स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार में पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. मुख्य बाचार में पुलिस चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई कर रही है.

8-चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा शासन, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड शासन ने अपने स्तर पर चारधाम यात्रा-2022 की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली और उन्हें जरूर दिशा-निर्देश दिए.

9-51 साल की उम्र में अपने सपने पूरे कर रही आशा, दे रही 10वीं की बोर्ड परीक्षा

गोपेश्वर में 51 वर्षीय आशा थपलियाल हाईस्कूल की परीक्षा देकर ये संदेश दे रही है कि पढ़ने और लिखने की कोई उम्र नहीं होती है. आप किसी भी उम्र में अपने सपने पूरे कर सकते है. इस उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी करने की ललक से आशा थपलियाल समाज के लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रही हैं.

10-अलग-अलग समुदाय के प्रेमी-युगल को HC ने मुहैया कराई सुरक्षा, परिजनों ने कोर्ट के बाहर से उठाने का किया था प्रयास

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े की सुरक्षा दिलाए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की, जिसमें हाईकोर्ट ने एसएचओ मल्लीताल को प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा के साथ उनके घर हरिद्वार तक छोड़ने के निर्देश दिये. साथ ही मामले में हरिद्वार एसएसपी को भी प्रेमी जोड़े को शीघ्र शुरक्षा मुहैय्या कराने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details