उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष पद पर संशय, कांग्रेस कैसे निभाएगी विपक्ष की जिम्मेदारी. देवप्रयाग में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत. आभार रैली में कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके गणेश जोशी, कहा- विकास को देंगे रफ्तार. योग गुरू रामदेव का मदर टेरेसा पर विवादित बयान, बोले- धर्म प्रचार के लिए करती थीं गरीबों का इलाज. देहरादून में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी रही कीमतें. उत्तराखंड में चिलचिलाती धूप ने निकाला पसीना, पहाड़ी इलाकों में थोड़ी राहत. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 28, 2022, 9:12 AM IST

1-उत्तराखंड में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष पद पर संशय, कांग्रेस कैसे निभाएगी विपक्ष की जिम्मेदारी

हार के बाद पार्टी हाईकमान ने सभी प्रदेशों के अध्यक्षों से इस्तीफा तो मांग लिया. लेकिन अब तक कहीं भी राज्य को नया प्रदेश अध्यक्ष नहीं मिल पाया है. उत्तराखंड भी इन्हीं राज्यों में से एक है. कांग्रेस को अब एक ऐसे चेहरे की तलाश है जो राज्य में पार्टी को नेतृत्व दे सके.

2-देवप्रयाग में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

देवप्रयाग में कार हादसे में चालक की मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

3-आभार रैली में कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके गणेश जोशी, कहा- विकास को देंगे रफ्तार

मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आभार रैली निकाली. यह आभार रैली मसूरी के मलिंगार चौक से गांधी चौक तक निकाली गई. इस दौरान गणेश जोशी ने मसूरीवासियों को उन पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान कार्यकर्ता ढोल-दमाऊ की थाप पर जमकर थिरके.

4-योग गुरू रामदेव का मदर टेरेसा पर विवादित बयान, बोले- धर्म प्रचार के लिए करती थीं गरीबों का इलाज

हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समापन समारोह में बाबा रामदेव ने मदर टेरेसा पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा गरीबों का इलाज अपने धर्म के प्रचार प्रसार के लिए करती थीं.

5-Petrol Diesel Price: देहरादून में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी रही कीमतें

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. यहां आज पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़त देखी जा रही है. वहीं रुद्रपुर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.

6-उत्तराखंड में चिलचिलाती धूप ने निकाला पसीना, पहाड़ी इलाकों में थोड़ी राहत

उत्तराखंड में मार्च के अंतिम सप्ताह में हर रोज गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. कहीं धूप की तपिश पसीने छुड़ा रही है तो कहीं हल्की बारिश मौसम में ठंडक बरकरार रख रही है. मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने लगी है. हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में अब भी सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है.

7-आज से सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल, किसानों ने भी किया समर्थन

उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति ने हड़ताल की सफल बनाने की तैयारी कर ली है. इसके अलावा विभिन्न यूनियनों व मजदूर संगठनों ने गांधी पार्क देहरादून में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.

8-उत्तराखंड में आज से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, बनाए गए 1333 केंद्र

आज से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने पूर्व में ही बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. इस बार ढाई लाख छात्र बोर्ड परीक्षाएं देंगे.

9-देहरादून में आयोजित होगी नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता

देहरादून में राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दिल्ली, झारखंड मध्य प्रदेश व उत्तराखंड की टीमें हिस्सा लेंगी. ये प्रतियोगिता राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में होगी. वहीं, सेंट लॉरेंस हाई स्कूल मसूरी के खेल प्रशिक्षक सैम्यूल चंद्रा का चयन इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में हुआ है.

10-शिवजी का चमत्कारी शिवलिंग, जो चंद्रमा की सोलह कलाओं के साथ बदलता है स्वरूप

धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर यहां के पौराणिक मंदिरों में से प्रमुख है. तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग चंद्रमा की सोलह कलाओं के साथ अपना रूप हर दिन बदलता है. जानिए तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर की मान्यता...

ABOUT THE AUTHOR

...view details