1-धामी कैबिनेट की पहली बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल करने के बाद कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके 8 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की थीं. वहीं आज 24 मार्च सुबह 11 बजे धामी कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई है.
2-देहरादून एयरपोर्ट से हैदराबाद समेत 3 शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा, जानें फ्लाइट्स का शेड्यूल
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए ग्रीष्मकालीन शेड्यूल के अनुसार अब जौलीग्रांट देश के तीन नए शहरों से जुड़ गया है. जिसमें कोलकाता, अमृतसर, हैदराबाद शामिल हैं. इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब 11 शहरों से जुड़ गया है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, अमृतसर, बंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, वाराणसी और पंतनगर शामिल हैं.
3-Petrol Diesel Price: उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए अपने शहर का दाम
देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. यहां आज पेट्रोल 95.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 89.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में आज पेट्रोल 94.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 88.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हल्द्वानी में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.
4-Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली का यलो अलर्ट
उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के पांच जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया हैं.
5-कैबिनेट में शामिल न किये जाने पर छलका चुफाल का दर्द, 'शुभचिंतकों' पर साधा निशाना
बिशन सिंह चुफाल ने उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल न करने को लेकर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा अगर उन्हें उम्र के कारण हटाया गया तो सतपाल महाराज कैसे कैबिनेट में शामिल हुए? ये सवाल वे पार्टी से जरुर पूछेंगे.