उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - uttarakhand news

27 मार्च को राष्ट्रपति कोविंद आएंगे दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सिल्वर जुबली कार्यक्रम में होंगे शामिल. ओ री चिरैया...अंगना में आ जा तू, कोटद्वार के दिनेश की मेहनत रंग लाई, चहकने लगी गौरैया. हल्द्वानी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ. मारपीट मामले में ग्रामीण मुखर, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग. उत्तराखंड में आज इन चार जिलों में बारिश के आसार, रहिए सतर्क. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 20, 2022, 8:59 AM IST

1-27 मार्च को राष्ट्रपति कोविंद आएंगे दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सिल्वर जुबली कार्यक्रम में होंगे शामिल

कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाले दिव्य प्रेम सेवा मिशन को 25 साल पूरे होने वाले हैं. जिसके लिए 27 मार्च को एक विशेष कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

2-ओ री चिरैया...अंगना में आ जा तू, कोटद्वार के दिनेश की मेहनत रंग लाई, चहकने लगी गौरैया

कोटद्वार के नंदपुर गांव के रहने वाले शिक्षक दिनेश कुकरेती अध्यापन कार्य के साथ-साथ गौरेया के संरक्षण का भी काम करते हैं. दिनेश कुकरेती पिछले 15 साल से गौरेया के संरक्षण का काम कर रहे हैं. गौरैया के लिए दिनेश घोंसला खुद ही बनाते हैं. अभी तक विभिन्न राज्यों में 1600 घोंसला और क्षेत्र में करीब 500 घोंसला लगा चुके हैं.

3-हल्द्वानी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ

हल्द्वानी में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि घर के लोग होली मनाने बरेली गए हुए थे, तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

4-मारपीट मामले में ग्रामीण मुखर, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

चमोली में होली के बाद नहाने को लेकर हुई मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

5-उत्तराखंड में आज इन चार जिलों में बारिश के आसार, रहिए सतर्क

उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के चार जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा.

6-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कमी देखने को मिल रही है. यहां आज पेट्रोल 93.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव देखे गए हैं.

7-उत्तराखंड को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, CM फेस पर मंथन जारी

आज उत्तराखंड में सीएम फेस पर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा. विधानमंडल दल की बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.

8-BJP आलाकमान के बुलावे पर धामी और त्रिवेंद्र दिल्ली रवाना, मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार

उत्तराखंड में सीएम फेस पर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हो गये हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया है.

9-आराकोट में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

आराकोट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिला है. ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर जल्द मामले के खुलासे की मांग की है.

10-उत्तराखंड के स्कूलों में नहीं दिखेंगे प्लास्टिक आइटम, बैन के आदेश जारी

उत्तराखंड में प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर एक और विभाग ने कड़ा कदम उठाया है. इस बार शिक्षा विभाग ने महकमे में प्लास्टिक को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details