उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

उत्तराखंड कांग्रेस में नए महारथियों की तलाश तेज, मंथन का दौर जारी. भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन, जमकर उड़ा अबीर और गुलाल. उत्तराखंड में इन चार जिलों में बरस सकते हैं बदरा, रहिए सतर्क. उत्तराखंड में 19 मार्च को खत्म होगा सीएम फेस पर सस्पेंस, भव्य और दिव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 18, 2022, 9:07 AM IST

1-उत्तराखंड कांग्रेस में नए महारथियों की तलाश तेज, मंथन का दौर जारी

उत्तराखंड में कांग्रेस की हार के बाद से पार्टी के नेता मोर्चा खोले हुए हैं और अपने ही पार्टी के नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. करारी हार के बाद अब कांग्रेस में भी संगठन में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है, जिसका लिए कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है.

2-भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन, जमकर उड़ा अबीर और गुलाल

जीत के बाद भाजपा कार्यालय में होली के जश्न की धूम रही. जगह-जगह होली मिलन उत्सव का आयोजन कर लोग एक-दूसरे को अबीर लगाते दिखे और साथ ही होली की बधाई दी. लोग पारंपरिक लोक गीतों पर जमकर थिरकते दिखाई दिए.

3-उत्तराखंड में इन चार जिलों में बरस सकते हैं बदरा, रहिए सतर्क

उत्तराखंड मौसम विभाग ने चार जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, पहाड़ी जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है.

4-उत्तराखंड में 19 मार्च को खत्म होगा सीएम फेस पर सस्पेंस, भव्य और दिव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह

19 मार्च को उत्तराखंड में विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें सीएम फेस को लेकर घोषणा की जाएगी. ऐसे में होली के एक दिन उत्तराखंड में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा.

5-'मुस्लिम यूनिवर्सिटी BJP की प्रयोगशाला का शब्द, उत्तराखंडियत के कवच को तोड़ने के लिए हुआ इस्तेमाल'

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने गंगा की पूजा-अर्चना की. साथ ही हरीश रावत ने अनुपमा रावत को जिताने के लिए हरिद्वार के लोगों का आभार भी जताया.

6-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. यहां आज पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हल्द्वानी और रुद्रपुर में भी आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

7-उत्तराखंड में क्यों हारी कांग्रेस? सवाल का जवाब जानने के लिए 21 मार्च को होगी समीक्षा बैठक

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने को लेकर 21 मार्च को देहरादून एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाए

8-गणेश गोदियाल से हरीश रावत ने मांगी माफी, बोले- हारा कौन है! यह महत्वपूर्ण

हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भले ही गणेश गोदियाल कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत से मामूली अंतर से हार गए हों. लेकिन तब भी गणेश गोदियाल की हर कोई तारीफ कर रहा है. गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस के लिए बेहद मजबूती के साथ काम किया और संगठन को मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया.

9-19 मार्च को देव संस्कृति विश्वविद्यालय आएंगे वेंकैया नायडू, साउथ एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ पीस का करेंगे उद्घाटन

19 मार्च को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. जिसको लेकर एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों को ब्रीफिंग किया. साथ ही सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए.

10-हां जी शंभो तुम क्यों न खेलै होरी लला... लोक रंग में रंगी बागनाथ मंदिर की होली

चतुर्दशी होली में बागेश्वर स्थित पौराणिक बागनाथ मंदिर में द्यांगण, बिलौना, आरे, सातरतबे, समेत करीब 30 से अधिक गांवों के होल्यारों ने माथा टेका. उन्होंने भगवान शिव की अराधना कर होली गायन किया. वहीं, काशीपुर में राधा कृष्ण कमेटी की तरफ से फूलों की होली की शोभायात्रा निकाली गयी, जिसका आगाज गंगे बाबा मंदिर से हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details