उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - Dehradun Latest News

-मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में देरी क्यों? जानिए किसको मिल सकती है तवज्जो, Forest Fire: उत्तराखंड में वनाग्नि की 25 घटनाएं, फिर से क्यों धधक उठे उत्तराखंड के जंगल?, लोकसभा में सांसद टम्टा ने उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार की मांग उठाई, सुनिए क्या कहा, आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Mar 16, 2022, 9:08 AM IST

1-मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में देरी क्यों? जानिए किसको मिल सकती है तवज्जो

उत्तराखंड में चुनाव परिणाम के पांच दिन बाद भी सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. तमाम भाजपाई नेताओं के दिल्ली दौड़ के बीच भाजपा आखिरकार किस मंथन में जुटी है और मुख्यमंत्री बनने के लिए किस नेता का कौन सा फैक्टर काम करेगा और कौन सा फैक्टर आड़े आएगा, जान लीजिए.

2-Forest Fire: उत्तराखंड में वनाग्नि की 25 घटनाएं, फिर से क्यों धधक उठे उत्तराखंड के जंगल?

उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं. वन विभाग के वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में अब तक 25 वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गई हैं. सबसे ज्यादा 11 कुमाऊं से घटनाएं सामने आई हैं.

3-लोकसभा में सांसद टम्टा ने उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार की मांग उठाई, सुनिए क्या कहा

उत्तराखंड में रेल सेवा के विस्तार को लेकर आज लोकसभा में सांसद अजय टम्टा ने केंद्र सरकार और रेलमंत्री के सामने अपने विचार रखे. इस मौके पर टम्टा ने कहा कि समारिक और भौगोलिक दृष्टि से उत्तराखंड राज्य बहुत संवेदनशील है. साथ ही नेपाल और चीन जैसे देशों से अंतरराष्ट्रीय सीमा उत्तराखंड से लगती है. ऐसे में पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में रेल सेवा का विस्तार होना चाहिए.

4-CM धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार खानपुर विधायक उमेश कुमार, रखी ये शर्त

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की है. उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने धामी के लिए सीट छोड़ने की पहल इसी शर्त पर की है कि ताकि उनके क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों का समाधान हो सके.

5-टिकट बेचने के आरोपों से आहत हुए हरीश रावत, बोले- अगर मैंने गलत किया है तो जनता गड्ढे में दबा दे

हरीश रावत ने रणजीत रावत के आरोपों पर सफाई दी है. हरीश रावत ने भावुक होकर कहा कि अगर मैंने कुछ गलत किया है. तो मुझे खड्ड में दबा दिया जाए. टिकट और पार्टी के पोस्ट बेचने के आरोप पर हरीश रावत ने कहा कि होलिका जल रही है, कांग्रेस हरीश रावत नाम की बुराई को भी उसमें जला दे.

6-गुलाल, पिचकारी, मुखौटों से सजा होली का बाजार, जमकर चल रही है खरीदारी, महंगाई से थोड़ा रंग हुआ फीका

उत्तराखंड में चुनावी मौसम खत्म होते ही सभी को अब होली का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि बीते दो सालों से कोरोना की वजह से होली का रंग फीका रहा. वहीं, इस बार तीसरी लहर के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी गिरावट आई है. जिसको देखते हुए इस बार होली धूमधाम से मनाई जाने की उम्मीद है.

7-चुनाव में करारी हार के बाद गणेश गोदियाल पर बड़ा एक्शन, सोनिया गांधी के कहने पर दिया इस्तीफा

इस वक्त कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा देने को कहा, जिसके बाद गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में गणेश गोदियाल के पास प्रदेश कांग्रेस की कमान थी.

8-बिग बी के साथ दिखेंगे रामनगर के सोमांश डंगवाल, विज्ञापन में आएंगे नजर

सोमांश डंगवाल ने एक बार फिर रामनगर का नाम रोशन किया है. जल्द ही सोमांश सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ टीवी चैनल पर अपना जादू बिखेरते नजर आएंगे. सोमांश को अभिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला है.

9-हल्द्वानी: बैंक लोन न चुकाने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री का मकान सील, सड़क पर परिवार

नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने लोन न चुकाने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पाल का सील कर दिया है. वहीं, इस कार्रवाई का हरीश पाल का परिवार विरोध करता रहा लेकिन पुलिस-प्रशासन के सामने उनकी एक न चली. ऐसे में बैंककर्मियों ने परिवार को घर से बाहर निकाल कर मकान को सील दिया है.

10-उत्तराखंड में तापमान बढ़ने से तपने लगे मैदान, पहाड़ों पर ठिठुरन बरकरार

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. वहीं प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है. वहीं बदले मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है. लोगों की सेहत उतार चढ़ाव के मौसम में खराब हो रही है और अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details