1-गंगोत्री की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा
गंगोत्री विधानसभा सीट प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाती है. उत्तराखंड की गंगोत्री सीट को लेकर ये कहा जाता है कि जो भी दल यहां से चुनाव जीत जाता है, उसका सत्ता में आना तय रहता है. वहीं इस बार गंगोत्री विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुरेश सिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है. जिससे गंगोत्री सीट का मिथक बरकरार रहा.
2-उत्तराखंड में ढहा कई दिग्गजों का किला, जानें हॉट VIP सीटों का परिणाम
उत्तराखंड चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश में बीजेपी की वापसी तय हो गई है. ऐसे में प्रदेश की कई ऐसी वीआईपी सीटों पर पूरे प्रदेश की नजर थी. जिसके परिणाम ने सबको चौंका दिया. जहां भाजपा की शानदार जीत के बावजूद सीएम धामी अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे. वहीं, हरीश रावत की हार के साथ उनके सियासी सन्यास की चर्चायें तेज हो गई है.
3-Uttarakhand Election Result: गढ़वाल मंडल में बीजेपी का दबदबा बरकरार, फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार
ओवरऑल देखा जाए तो गढ़वाल मंडल में 2017 के चुनाव की तरह इस बार भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर बीजेपी बढ़त बनाने में कामयाब रही और गढ़वाल की 41 सीटों में से 29 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. जबकि, पिछले चुनाव में बीजेपी ने गढ़वाल मंडल से 34 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार कांग्रेस ने गढ़वाल मंडल में 8 सीटें हासिल की है. जबकि, बसपा को दो और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.
4-रुड़की में दोमुंहा सांप के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, ऋषिकेश में चोरी का खुलासा
रुड़की में पुलिस ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति का एक दोमुंहा सांप भी बरामद किया है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
5-मोदी लहर में भी डूबी इन तीन दोस्तों की नैय्या, जानें कैसे तीन तिगाड़ा का काम बिगड़ा!
उत्तराखंड में एक बार फिर से मोदी लहर देखने को मिली है. इस बार बीजेपी मिथक को तोड़ते हुए प्रदेश में शानदार वापसी की है. इसके बावजूद सीएम पुष्कर धामी सहित तीन दिग्गजों को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. जिसमें कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और लक्सर विधायक संजय गुप्ता शामिल हैं.