उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

कुमाऊं में छाया होली का खुमार, जगह-जगह जम रही महफिल. हरिद्वार में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस. तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, एक की मौत, दो घायल. उत्तराखंड के इन तीन जनपदों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 7, 2022, 9:05 AM IST

1-चुनाव परिणाम से पहले उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, कांग्रेस ने बताया 'कुख्यात'

देहरादून में कल सोमवार को होने वाली बीजेपी की अहम बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय देहरादून पहुंच चुके हैं. पहुंचते ही उन्होंने सीएम धामी, मदन कौशिक और निशंक के साथ बैठक की है.

2-हरिद्वार में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार कोतवाली ज्वालपौर क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला नौकरी करना चाहती थी और उसे साक्षात्कार देने जाना था.

3-तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, एक की मौत, दो घायल

कालाढूंगी नया गांव कॉर्बेट झरने के पास तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली से सामान उतार रहे मजदूर की मौत हो गई. जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

4-कुमाऊं में छाया होली का खुमार, जगह-जगह जम रही महफिल

आजकल कुमाऊं में बैठकी होली की धूम देखी जा रही है. हल्द्वानी और नैनीताल में जगह-जगह बैठकी होली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शहर के होल्यार होली गायन के माध्यम से महफिल जमा रहे हैं और होली महोत्सव का लुत्फ उठा रहे हैं. कुमाऊं में होली गायन की परंपरा काफी समृद्ध है, जो अतीत से चली आ रही है.

5-उत्तराखंड के इन तीन जनपदों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

6-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कमी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 93.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुआ है.

7-होली के रंग में रंगे मंत्री गणेश जोशी, होल्यारों के साथ लगाए जमकर ठुमके

देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गा मल्ल योगा पार्क में कुर्मांचल परिषद की हाथीबड़कला, विलासपुर काड़ली एवं गढ़ी शाखाओं द्वारा आयोजित संयुक्त होली मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि में मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में होल्यारों ने खड़ी होली, बैठकी होली सहित पारंपरिक नृत्यों के साथ जनता का मन मोहा. इस दौरान गणेश जोशी ने भी होली का लुत्फ उठाते हुए जमकर ठुमके लगाए. इस अवसर पर उन्होंने निजी तौर पर कुर्मांचल परिषद को 51 हजार रुपए के वित्तीय सहयोग देने की भी घोषणा की.

8-हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां शुरू, गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने लिया यात्रा मार्ग का जायजा

गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर इन दिनों भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है. ऐसे में गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने उन्होंने 418 इंजीनियर कोर के जवानों को बर्फ हटवाने के लिए पत्र लिखा है.

9-Election 2022: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बोले, पुष्कर सिंह धामी ही बनेंगे मुख्यमंत्री

काशीपुर पहुंची शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च के बाद उधम सिंह नगर जनपद को उनकी सरकार सी प्लेन की सौगात देगी.

10-मोहाली टेस्ट और वर्ल्ड कप में भारत की धमाकेदार जीत से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह, मिठाई बांटकर मनाई खुशी

मोहाली टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम और महिला विश्व कप के पहले ही मैच में भारत की शानदार जीत से देहरादून क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. युवा क्रिकेट प्रेमियों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details