उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड ताजा अपडेट

CM धामी बोले- यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द लाएंगे वापस, सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से मांगा ब्यौरा. 'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन पहुंचे उत्तराखंड, आनंदा रिसॉर्ट में बिताएंगे सुकून के पल. घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, परिजनों ने मार-मार कर किया अधमरा. उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 25, 2022, 8:58 AM IST

1-CM धामी बोले- यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द लाएंगे वापस, सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से मांगा ब्यौरा

रूस और यूक्रेन के हो रहे युद्ध के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मुश्किलें बढ़ती जा रही है. यूक्रेन में बड़ी सख्या में उत्तराखंड के छात्र भी फंसे हुए हैं. यूक्रेन में उत्तराखंड के छात्रों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. लगातार भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से भी वार्ता की जा रही हैं.

2-'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन पहुंचे उत्तराखंड, आनंदा रिसॉर्ट में बिताएंगे सुकून के पल

साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन का स्थानीय कारोबारी नितिन पुंडीर ने गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया. अल्लू अर्जुन को फैंस ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पहचान लिया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे.

3-रामनगर में फलदार पेड़ों पर चल रही आरियां, किसके इशारे पर 'खेल' कर रहे भू-माफिया?

नैनीताल जिले में भू-माफिया को किसी का डर नहीं है. यही कारण है कि रामनगर के फल पट्टी में लगातार फलदार पेड़ों को काटा जा रहा है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.

4-घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, परिजनों ने मार-मार कर किया अधमरा

रात को पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने एक साथी के साथ दीवार फांद कर उनके घर में घुस गया. आरोप है कि कमरे में सो रही युवती को तमंचा से आतंकित कर दुष्कर्म किया. फिलहाल तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

5-Pithoragarh Foundation Day: पिथौरागढ़ जिले का 63वां स्थापना दिवस, तरक्की के पायदान में अभी भी पिछड़ा जनपद

पिथौरागढ़ जिले ने अपनी 63वीं वर्षगांठ मनाई. 24 फरवरी 1960 को कुमाऊ मंडल में तीसरे जिले के रूप में पिथौरागढ़ जिला अस्तित्व में आया था.

6-'धमाकों के साथ खुली नींद, यूक्रेन के शहरों पर बरस रहे बारूद', बंकर में छिपे लक्सर के छात्र ने सुनाई आपबीती

रूसी सेना के हमला करने के बाद यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अपनी जान बचाने के लिए लोगों ने बंकरों में शरण ले रखी है. पानी की सप्लाई भी नहीं हो रही है. ऐसी परिस्थितियों में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के परिजन काफी परेशान हैं. हरिद्वार जिले के रहने वाले आशुतोष शर्मा भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उन्होंने ही फोन पर परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई.

7-'मेरे बेटे को कीव से लेनी थी फ्लाइट, लेकिन...' यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों ने मदद की लगाई गुहार

यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं. इस जंग के बीच उत्तराखंड के कई छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं. जिसमें सूबेदार के बेटे विवेक राठौर और आशीष नौटियाल जैसे कई छात्र शामिल हैं. ऐसे में परिजन अब सरकार से ही मदद की आस लगाए बैठे हैं.

8-उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है. इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

9-हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देखें ये रूट प्लान

कांवड़ यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए गुरुवार को पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है. जिसके तहत कांवड़ मेले की समाप्ति तक हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.

10-उत्तराखंड के छात्र की आंखों देखी: ATM में मारामारी, राशन खरीदने के लिए लगी लंबी-लंबी लाइनें

वेस्टर्न यूक्रेन में फंसे उत्तरकाशी के आशीष नौटियाल ने सुलगते यूक्रेन की स्थिति दिखाई है. एक वीडियो के जरिए उन्होंने यूक्रेन के मौजूदा हालातों की जानकारी दी. रिपोर्टिंग के दौरान छात्र टर्नोपिल शहर में थे और वहां की स्थिति से देश-दुनिया को रूबरू करा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details