उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड सुबह 9 बजे की खबर

चुनाव के बाद BJP को आई त्रिवेंद्र की याद, फिल्डिंग बिछाने CM धामी पहुंचे रावत के पास!. सात समंदर पार विदेशी ले रहे चमोली की चाय की चुस्‍की, लोग हुए मुरीद. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. प्रदेश में कोहरा बढ़ा सकता है टेंशन, रहिए सतर्क. लालकुआं में नाबालिग से दुष्कर्म, पूरे क्षेत्र में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 21, 2022, 9:02 AM IST

1-चुनाव के बाद BJP को आई त्रिवेंद्र की याद, फिल्डिंग बिछाने CM धामी पहुंचे रावत के पास!

चुनाव परिणाम आने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात. बताया जा रहा है कि परिणाम आने पर राजनीति गठजोड़ बिठाने और अपनी फिल्डिंग बिछाने के लिए धामी, त्रिवेंद्र से चर्चा करने पहुंचे हैं.

2-सांसद अनिल बलूनी से दिल्ली में मिले गणेश जोशी, चुनाव को लेकर हुई चर्चा

दिल्ली दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड चुनाव से संबंधित अपडेट्स की जानकारी बलूनी को दी. साथ ही कहा कि एक बार फिर से भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.

3-रुपेन्द्र नेगी बने युवा कांग्रेस के महासचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

कोटद्वार में कलालघाटी निवासी रुपेन्द्र नेगी को यूथ कांग्रेस के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रुपेन्द्र नेगी को नई जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

4-सात समंदर पार विदेशी ले रहे चमोली की चाय की चुस्‍की, लोग हुए मुरीद

उत्तराखंड चाय बोर्ड के नौटी, कालीमाटी व जंगलचट्टी बागान की चायपत्ती की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक है. कम समय में ही चाय चमोली की पहचान बन चुकी है

5-पत्नी से विवाद के बाद सिरफिरे ने फूंकी एक दर्जन गाड़ियां और दुकान, गिरफ्तार

राजधानी देहरादून में एक सिरफिरे ने करीब एक दर्जन बाइकों, दो दुकानों और एक ठेली को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि सिरफिरा नशे का आदी है, इसलिए उसकी पत्नी छोड़कर मायके चली गई है. पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.

6-पिथौरागढ़: ग्रामीणों ने 3 किलोमीटर डोली में लादकर घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

तड़ीगांव की रहने वाली कमला देवी जानवरों को चराने के लिए जंगल गई थी. जो पहाड़ी से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को ग्रामीण पैदल ही करीब 3 किलोमीटर बलतड़ी तक कंधे में लादकर लाये.

7-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कुछ पैसों की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए है.

8-Uttarakhand Weather: प्रदेश में कोहरा बढ़ा सकता है टेंशन, रहिए सतर्क

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.

9-लालकुआं में नाबालिग से दुष्कर्म, पूरे क्षेत्र में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

नाबालिग को घर में अकेले पाकर किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. काम से लौटे माता-पिता को नाबालिग बदहवास अवस्था में पड़ी मिली, बच्ची को तुरंत एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती किया गया.जहां चिकित्सकों से पता चला कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है.

10-रूढ़िवादी परंपराओं को दरकिनार कर अंजलि ने मां को दी मुखाग्नि, कायम की मिसाल

ऋषिकेश के गंगा नगर में रहने वाले एसके अग्रवाल की पत्नी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वहीं, उनकी बेटी अंजलि ने मां को मुखाग्नि देकर बेटे होने का फर्ज निभाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details