उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड सुबह 9 बजे की खबरें

खटीमा के व्यापारियों ने CM धामी को लड्डुओं से तौला, जीत का दिया भरोसा. मतदान आते-आते टूटने लगी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में कई नेताओं का हुआ मोहभंग. हरिद्वार:पूर्व पार्षद के घर आबकारी विभाग की छापेमारी, 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद. प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें पूरी खबर. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 11, 2022, 9:06 AM IST

1-खटीमा के व्यापारियों ने CM धामी को लड्डुओं से तौला, जीत का दिया भरोसा

भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय व्यापारियों ने सीएम पुष्कर सिंह को लड्डू से तोलकर हार्दिक स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने लोगों को विकास का आश्वासन दिया.

2-मतदान आते-आते टूटने लगी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में कई नेताओं का हुआ मोहभंग

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव आते-आते आम आदमी पार्टी पूरी तरह से टूटती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, पार्टी के कई नेता अब तक अपने दल का साथ छोड़ चुके हैं.

3-हरिद्वार:पूर्व पार्षद के घर आबकारी विभाग की छापेमारी, 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

हरिद्वार में पूर्व पार्षद के घर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा. जिसमें घर से 15 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है. हालांकि, अभी आरोपी पार्षद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

4-बेटे के प्रचार में उतरे दिनेश धनै, बोले- राजनीति को बदलने के लिए लड़ रहे चुनाव

ऋषिकेश विधानसभा सीट से उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. अब उनके पिता दिनेश धनै भी मैदान में उतरकर बेटे को जिताने की अपील कर रहे हैं.

5-देहरादून: 1560 पुलिसकर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

देहरादून की 10 विधानसभाओं के लिए 1560 पुलिसकर्मियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से जरिए मतदान किया.

6-Uttarakhand Weather: प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को राहत मिल सकती है.

7-उत्तराखंड के तीन शिक्षा अधिकारियों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

कोटाबाग के खंड शिक्षा अधिकारी भास्करा नंद पांडे सहित उत्तराखंड के तीन शिक्षा अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

8-थलीसैंण में गोदियाल बोले, 'तुमुन 3 दिन चौकीदारी कन, वैका बाद 5 साल मि तुमर चौकीदारी करलु'

श्रीनगर में आज एक तरफ जनसभा से पीएम नरेंद्र मोदी गरज रहे थे तो दूसरी तरफ थलीसैंण में गणेश गोदियाल दहाड़ रहे थे. दोनों की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी थी. इस मौके पर गढ़वाली में गोदियाल ने जनता से कहा कि 'तुमन 3 दिन चौकीदारी कन, वैका बाद 5 साल तुमर चौकीदारी मि करलु' मतलब आप लोग तीन दिन चौकीदारी करें और उसके बाद पांच साल में तुम्हारी चौकीदारी करूंगा.

9-'जो बीजेपी में हैं वो हिंदू नहीं और जो हिंदू हैं वो बीजेपी में नहीं हो सकता'

कांग्रेस के बड़े नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने काशीपुर में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यहां तक कहा है कि जो बीजेपी में हैं, वो हिंदू नहीं है.

10-UTTARAKHAND ELECTION: रुद्रपुर में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर AAP प्रत्याशी ने मांगा वोट, गिनाईं प्राथमिकताएं

रुद्रपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी नंदलाल ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लोगों से वोट मांगा. नंदलाल करीब 20 मिनट तक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर भाषणबाजी करते रहे. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details