उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड समाचार

-आज उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी, किच्छा में किसानों से करेंगे संवाद. उत्तराखंड के तीन जिलों में बर्फबारी की संभावना, रहिए सतर्क. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यहां. कनखल में पकड़ी गई शराब, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 5, 2022, 9:13 AM IST

1-आज उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी, किच्छा में किसानों से करेंगे संवाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उत्तराखंड आ रहे हैं. राहुल गांधी गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली करेंगे. साथ ही वे उधम सिंह नगर के किच्छा के किसानों से चर्चा करेंगे.

2-Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के तीन जिलों में बर्फबारी की संभावना, रहिए सतर्क

आज मौसम विभाग ने राज्य के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने आज प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

3-उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यहां

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम आज स्थिर बने हुए हैं. देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है जानिए यहां.

4-खेल के बहाने राजनीति की पिच पर 'खेल' गए हरदा, बल्ला थाम BJP को 'ललकारा'

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में लालकुआं विधानसभा सीट (Lalkuan assembly seat) से कांग्रेस प्रत्याशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वे हाथ में बैट लिए हुए बीजेपी नेताओं को खेलने की चुनौती दे रहे हैं, लेकिन क्रिकेट नहीं, बल्कि सवालों का खेल खेलने के लिए कहते दिख रहे हैं.

5-कनखल में पकड़ी गई शराब, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल की गुलाब बाग कॉलोनी में अवैध शराब की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. मकान का ताला तोड़कर घर से शराब की करीब 20 पेटियां बरामद की गई हैं.

6-मनरेगा के बजट में कटौती से उत्तराखंड के 8 लाख गरीबों पर पड़ेगा असर, पढ़ें पूरी खबर

मोदी सरकार ने मनरेगा के बजट में जो कटौती की है, उसका सीधा प्रभाव उत्तराखंड के करीब 8 लाख गरीबों पर पड़ेगा. क्योंकि कोरोना महामारी के दौर में मनरेगा बेरोजगारों की रोजी-रोटी का बड़ा साधन बना था.

7-कांग्रेस विधायक ममता राकेश का युवक को धमकाने का कथित ऑडियो वायरल, बताया विपक्ष की साजिश

भगवानपुर कांग्रेस विधायक ममता राकेश का युवक को धमकाने का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद ममता राकेश का कहना है कि यह आवाज उनकी नहीं है, बल्कि ऑडियो डबिंग किया गया है. वहीं, उनके देवर व बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने वायरल ऑडियो पर उन्हें घेरा है.

8-गदरपुर में चेकिंग के दौरान दो लाख के कंबल बरामद, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गदरपुर थाना पुलिस ने दो वाहनों से भारी मात्रा में कंबल जब्त किये हैं. कंबलों की कीमत दो लाख रुपए आंकी जा रही है.

9-मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले मुद्दे पर CM धामी का पलटवार, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

कांग्रेस के मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले मुद्दे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस कह रही है कि सत्ता में आने पर वे मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाएंगे. हम इस प्रकार की वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं. हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' में विश्वास करते हैं'.

10-हरीश रावत सिर पर उत्तराखंडी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं: नरेश बंसल

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत सिर पर उत्तराखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details