उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - Uttarakhand morning news

चुनाव से पहले लोकलुभावन फैसलों पर राजनीति तेज, विपक्ष ने उठाए सवाल. मरोड़ा गांव में भवनों में दरारे पड़ने से एक दर्जन लोगों ने छोड़े अपने आशियाने. कुठार गांव के ग्रामीणों ने किया रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी. उत्तराखंड में सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन,  येलो अलर्ट जारी. हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए अपने शहर का भाव. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jan 1, 2022, 9:06 AM IST

1-चुनाव से पहले लोकलुभावन फैसलों पर राजनीति तेज, विपक्ष ने उठाए सवाल

उत्तराखंड में धामी सरकार की आखिरी कैबिनेट (CM Dhami cabinet meeting) के दौरान लोक लुभावने वायदे और फैसले होते हुए दिखाई दिए. हालांकि सरकार इस मामले पर कर्मचारियों और लोगों की मांगों को पूरा करने के रूप में इन फैसलों को मान रही है. वहीं विपक्ष तमाम फैसलों को घेरे में ले रहा है.

2-मरोड़ा गांव में भवनों में दरारे पड़ने से एक दर्जन लोगों ने छोड़े अपने आशियाने

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh Karnprayag Rail Line) निर्माण ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बन गया है. मकानों से दरार आने पर प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.

3-वार्षिक राशिफल 2022ः इन राशियों के लिए रहेगा उत्तम, कालसर्प योग के चलते ज्योतिष की चेतावनी

नया साल 2022 का आगााज हो चुका है. ऐसे में कई लोग उत्सुक होंगे कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में उत्तराखंड के जाने माने ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी से जानते हैं कि साल 2022 में आपके सितारे क्या कहते हैं और कैसा रहेगा (Yearly Horoscope 2022) आपका राशिफल..

4-कुठार गांव के ग्रामीणों ने किया रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के कुठार गांव में सड़क न होने से स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने गांव में सड़क की मांग की है.

5-उत्तराखंड में सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज (शनिवार, 1 जनवरी) उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

6-हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए अपने शहर का भाव

आज देहरादून में पेट्रोल 94.00 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई है.

7-कांग्रेस ने 45 प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल, हरीश रावत बोले- मेरा नाम सूची में नहीं

साल के आखिरी दिन कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने जहां बीजेपी सरकार पर हमला बोला तो वहीं उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर बड़ी जानकारी दी. हरीश रावत ने बताया कि प्रत्याशियों के तौर पर 45 नाम ऐसे हैं, जिन पर सर्व सम्मति बनी चुकी है.

8-नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरिद्वार जिला कारागार में हुआ सुंदरकांड पाठ

हरिद्वार जिला कारागार में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.

9-16 सूत्रीय मांगों को लेकर मेघा कंपनी के खिलाफ गरजे श्रमिक, रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य ठप

अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मेगा कंपनी के मजदूरों ने जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन किया. मेगा कंपनी सुमेरपुर, नरकोटा और नगरासू में रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य कर रही है.

10-हाईकोर्ट ने ई-फाइलिंग रूल 2021 की अधिसूचना की जारी

हाईकोर्ट ने ई फाइलिंग रूल 2021 की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमें बताया गया है कि अब हाईकोर्ट व निचली अदालतों में वादों की ई-फाइलिंग की जा सकेगी. इसके लिए अधिसूचना में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details