उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

PM मोदी ने देवभूमि को दी 23 योजनाओं की सौगात, बोले- प्रदेश में सत्ता नहीं सेवा भाव वाली सरकार. उत्तराखंड कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भरमार, स्क्रीनिंग कमेटी करेगी लिस्ट तैयार. चमोली में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड, 300 पर्यटक रास्ते में फंसे. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Dec 31, 2021, 9:00 AM IST

1-PM मोदी ने देवभूमि को दी 23 योजनाओं की सौगात, बोले- प्रदेश में सत्ता नहीं सेवा भाव वाली सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं की सौगात दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष और हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि उधम सिंह नगर में 500 करोड़ रुपए की लागत से एम्स ऋषिकेश सैटेलाइट सेंटर बनेगा. जबकि पिथौरागढ़ में 450 करोड़ रुपए खर्च पर जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज बनेगा.

2-उत्तराखंड कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भरमार, स्क्रीनिंग कमेटी करेगी लिस्ट तैयार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं. टिकट के दावेदारों ने अपनी पार्टियों के हाईकमान को पसीने ला दिए हैं. उत्तराखंड कांग्रेस में तो एक ही सीट पर टिकट के इतने दावेदार हैं कि पार्टी समझ नहीं पा रही किसे टिकट दें.

3-देहरादून फिर बन रहा कोरोना का हॉट स्पॉट! हर मरीज की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट की दस्तक ने सरकार और स्वास्थ्य महकमे की चिताएं बढ़ा दी हैं. यही वजह है कि अब हर कोरोना मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल उत्तराखंड ओमीक्रोन मुक्त हैं.

4-चमोली में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड, 300 पर्यटक रास्ते में फंसे

उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन (landslide in Chamoli) की वजह से हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जोशीमठ विकासखंड क्षेत्र में भूस्खलन होने की वजह से करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. 300 पर्यटक रास्ते में फंस गए हैं.

5-कांग्रेस ने जारी की 109 पदाधिकारियों की सूची, सभी 70 सीटों पर कोऑर्डिनेटर और ऑब्जर्वर नियुक्त

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने 109 प्रदेश सचिवों की जंबो सूची जारी की है. आगामी चुनाव के लिए प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के नेताओं को प्रदेश सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इस सूची के जरिए दी गई है.

6-मसूरी में नाइट कर्फ्यू का पर्यटन पर दिख रहा असर, सैलानी कैंसिल कर रहे बुकिंग

उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट (corona new variant) ओमीक्रोन को लेकर सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत नाइट कर्फ्यू (uttarakhand night curfew) लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू का असर पर्यटन उद्योग पर पड़ रहा है. मसूरी में पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं.

7-उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी, मसूरी में माइनस तक जाएगा तापमान

पूरे उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं राज्य में आज मौसम ( Uttarakhand Weather Alert) शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ठंड का आलम ये है कि मसूरी में तापमान माइनस में जाने का अनुमान है.

8-राकेश टिकैत ने सितारगंज में शहीद स्मारक का किया शिलान्यास, कहा- पार्टियों को है वोट की चिंता

भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सितारगंज में किसान नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

9-उत्तराखंड को आपदा राहत के लिए मिले ₹ 187.18 करोड़, गृह मंत्रालय ने दी अतिरिक्त राशि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने छह राज्यों को 3,063.21 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता देने को मंजूरी दी है. इसमें उत्तराखंड को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता भी शामिल है.

10-PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी, कहा- देश में चल रहा घोषणाओं का दौर

पीएम मोदी के हल्द्वानी दौरे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा अभी घोषणाओं का दौर चल रहा है. कुछ दिनों में आचार संहिता लग जाएगी. ये काम कब करेंगे यह पता नहीं? देश में रोजगार नहीं है, नौजवान त्रस्त है. ऐसे में घोषणाओं से देश नहीं चलने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details