उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी. UPCL के MD अनिल यादव का नया कारनामा, भ्रष्टाचार के आरोपियों को बहाल किया, ऊर्जा मंत्री को भनक भी नहीं लगने दी, प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज बारसू गांव, नए साल के जश्न को लेकर होटल पैक,आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Dec 28, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 9:46 AM IST

1-उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. उत्तराखंड में फिलहाल ओमीक्रोन के 4 संक्रमित मौजूद हैं.

2-UPCL के MD अनिल यादव का नया कारनामा, भ्रष्टाचार के आरोपियों को बहाल किया, ऊर्जा मंत्री को भनक भी नहीं लगने दी

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 70 करोड़ की गड़बड़ी के आरोपियों का निलंबन वापस ले लिया गया है. UPCL के MD अनिल यादव ने नया कारनामा किया है. MD अनिल यादव के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर भ्रष्टाचार के आरोपियों पर इनती मेहरबानी क्यों? हैरानी की बात ये है कि UPCL के MD अनिल यादव ने इसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत को देने भी जरूर नहीं समझी.

3-प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज बारसू गांव, नए साल के जश्न को लेकर होटल पैक

उत्तरकाशी जनपद में भी पर्यटन (Uttarakhand Tourist Place) की अपार संभावनाएं हैं. वहीं दयारा बुग्याल का भी बेस कैंप बारसू गांव (Uttarkashi Barsu Village) में नए साल के लिए सभी होटल सहित होम स्टे और GMVN के गेस्ट हाउस की बुकिंग लगभग फुल हो गई है.

4-देहरादून के एक होटल में हरीश रावत और हरक सिंह का 'भाईचारा', 15 मिनट की 'भेंट' से आई सियासी सुनामी

देहरादून के एक होटल में हरीश रावत और हरक सिंह रावत की मुलाकात हुई है. बताया जा रहा है कि 15 मिनट की इस मुलाकात में प्रदेश के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. हालांकि हरक सिंह रावत ने इस मुलाकात से साफ इनकार कर दिया है.

5-चंपावत में दलित भोजनमाता विवाद खत्म, स्कूली बच्चों ने एक साथ बैठकर खाया खाना

मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत आरसी पुरोहित के नेतृत्व में उप खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट और एपीडी विम्मी जोशी की 3 सदस्य टीम भोजन माता मामले की जांच को सोमवार को विद्यालय पहुंची. इस दौरान कक्षा 6 से 8 तक उपस्थित 66 में से 61 बच्चों ने एक साथ बैठकर भोजन माता विमला उप्रेती के हाथों से बना भोजन किया.

6-शटलर लक्ष्य सेन का हल्द्वानी में भव्य स्वागत, बोले- मेहनत करेंगे तो जरूर मिलेगा रिजल्ट

हल्द्वानी पहुंचे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागत हुआ. लक्ष्य सेन ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी कि इस प्रतियोगिता में वह मेडल जीतेंगे. लेकिन उन्होंने मेहनत पर भरोसा किया और जीत हासिल की.

7-EXCLUSIVE: अवैध खनन मामले में DFO दीपक सिंह की चिट्ठी से हड़कंप, सवालों के घेरे में मंत्री हरक

लैंसडाउन वन प्रभाग से हटाए गए डीएफओ दीपक सिंह की चिट्ठी ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है. उधर, डीएफओ पर हुई कार्रवाई के चलते वन मंत्री हरक सिंह रावत सवालों के घेरे में आ गए हैं.

8-मसूरी में फूड फेस्टिवल का शुभारंभ, पर्यटकों ने पहाड़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ

मसूरी में उत्तराखंड फूड फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. जहां आपको पहाड़ी व्यंजनों का जायके का लुत्फ उठाने को मिलेगा. साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को करीब से जानने को भी मिलेगा. वहीं, पर्यटक भी पहाड़ी व्यंजनों का जमकर स्वाद ले रहे हैं.

9-देहरादून में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट

प्रदेश में पेट्रोल-डीजल (petrol diesel price in uttarakhand) के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज देहरादून में पेट्रोल 94.00 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

10-प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जनपदों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे कड़ाके की ठंड में इजाफा हो सकता है.

Last Updated : Dec 28, 2021, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details