उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सीएम धामी ने किया सम्मानित, 15 लाख रुपए का चेक भी दिया. नए साल से पहले कुदरत का तोहफा, ताजा हिमपात देख गढ़वाली गीतों झूमे पर्यटक. मसूरी: ग्लोगी पावर हाउस के पास दो युवक खाई में गिरे, एक की मौत. उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए मौसम का ताजा हाल. देहरादून में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 27, 2021, 9:02 AM IST

1-अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सीएम धामी ने किया सम्मानित, 15 लाख रुपए का चेक भी दिया

उत्तराखंड का नाम देश और विदेश में रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित (CM Pushkar Singh Dhami honored Lakshya Sen) किया. लक्ष्य सेन ने हाल ही में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता था. लक्ष्य सेन अल्मोड़ा जिले के रहने वाले है.

2-नए साल से पहले कुदरत का तोहफा, ताजा हिमपात देख गढ़वाली गीतों झूमे पर्यटक

नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद लिए उत्तराखंड आए पर्यटकों की कुदरत सुन ली (First snowfall of season in Uttarakhand) है. रविवार को नए साल से पहले उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों (Season First Snowfall at Mussoorie) पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. उत्तराखंड में ताजा हिमपात देखे पर्यटक के चेहरे खिल गए है.

3-मसूरी: ग्लोगी पावर हाउस के पास दो युवक खाई में गिरे, एक की मौत

मसूरी कोतवाली क्षेत्र में गलोगी पावर हाउस (Galogi Power House mussoorie) के पास बाइक सवार दो युवक खाई में गिर गए थे. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है.

4-उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए मौसम का ताजा हाल

मौसम विभाग के अनुसार (Meteorological Center Dehradun) आज प्रदेश के तीन जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा.

5-देहरादून में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट

आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखी गई है. वहीं, आज हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

6-रुड़की में सैनी सम्मेलन में यूपी से बुलाई गई भीड़, युवकों ने रास्ते खूब मचाया उत्पात

रुड़की में पुलिस की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. सैनी समाज के सम्मेलन में यूपी से पहुंचे युवकों ने रास्तेभर जमकर उत्पात मचाया. वहीं, इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रहीं.

7-गजेंद्र चौहान ने किया दावा, आप ने उन्हें टिकट देने का किया वादा, कांग्रेस-बीजेपी पर भी साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. श्रीनगर से आप जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने बीजेपी और कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया. साथ ही आप के टिकट पर श्रीनगर से चुनाव लड़ने का भी दावा किया है.

8-भाजपा-कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क, जनता से फीडबैक लेने में जुटे

बीजेपी और कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर टास्क दिया है. इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में चुनाव को लेकर जनता का फीडबैक लेंगे. जिसके आधार पर दोनों दल आगे की रणनीति तय करेंगे.

9-उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर जताया आभार

उत्तराखंड में महिलाओं ने जेपी नड्डा के माध्यम से पीएम मोदी को पत्र भेजा है. जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने को लेकर आभार जताया गया है.

10-पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

रविवार को मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी से पर्यटक काफी खुश नजर आए. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details