उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

पहाड़ के युवा ऐसे बनाएं करियर और डिप्रेशन से बचें, काउंसलर वैभव पांडे से जानिए. उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद दिखा जन्नत सा नजारा, देखें केदारनाथ धाम का वीडियो. भोजनमाता पद पर नए सिरे से होगी नियुक्ति, जिला प्रशासन चलाएगा जागरूकता अभियान. रोड की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी. उत्तराखंड में ठंड के साथ कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, ऐसा रहेगा आज मौसम. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 24, 2021, 9:01 AM IST

Updated : Dec 24, 2021, 9:29 AM IST

1-पहाड़ के युवा ऐसे बनाएं करियर और डिप्रेशन से बचें, काउंसलर वैभव पांडे से जानिए

उत्तराखंड में लगातार बढ़ती बेरोजगारी युवाओं के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. बेरोजगारी बढ़ने से पहाड़ के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. पहाड़ के युवा नौकरी के लिए लगातार पलायन कर रहे हैं. जाने-माने करियर काउंसलर वैभव पांडे से जानें करियर बनाने और अवसाद (Depression) से बचने के क्या हैं उपाय...

2-उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद दिखा जन्नत सा नजारा, देखें केदारनाथ धाम का वीडियो

एकाएक उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली. मौसम में बदलाव के चलते केदारनाथ सहित ऊंचे स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी से केदारनाथ धाम (Uttarakhand Kedarnath Dham) की चोटियां चांदी की तरह सफेद नजर आ रही हैं.

3-भोजनमाता पद पर नए सिरे से होगी नियुक्ति, जिला प्रशासन चलाएगा जागरूकता अभियान

चंपावत जिले के राजकीय इंटर कॉलेज सुखीढांग में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कर भोजन माता की नियुक्ति को अवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया है. अब जल्द विज्ञप्ति जारी कर नए सिरे से भोजन माता की नियुक्ति की जाएगी.

4-रोड की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

मुनस्यारी तहसील के गिनीगांव (Munsiyari Tehsil Ginigaon) के ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरी न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी दी.

5-Year Ender 2021: उत्तराखंड HC ने सुनाए अहम फैसले, बाहुबली डीपी यादव को किया बरी

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने साल 2021 में कई फैसले दिए हैं, जो आने वाले दिनों में आमजन पर बहुत असर डालेंगे. आइए आपको एक-एक कर बताते हैं इन फैसलों के बारे में.

6-प्रवीण तोगड़िया ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग, कहा- नहीं तो हिंदू बन जाएगा अल्पसंख्यक

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया बीते देर शाम हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को तालिबान बनने से रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना होगा, नहीं तो अगले 50 साल बाद भारत में हिंदू अल्पसंख्यक बनकर रह जाएगा.

7-ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश

ओमीक्रॉन संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही राज्य की सीमाओं, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं.

8-ओमीक्रोन के चलते उत्तराखंड में फिर लग सकता है नाइट कर्फ्यू, DM ले सकते हैं फैसला

उत्तराखंड में ओमीक्रोन के मामलों को देखते हुए एक बार फिर नाइट कर्फ्यू व अन्य तरह का प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं. इसे लेकर जिलाधकारी अपने विवेक अनुसार लेने ले सकते हैं.

9-उत्तराखंड में ठंड के साथ कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, ऐसा रहेगा आज मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

10-हरीश रावत ने ट्वीट के सवाल पर गुनगुनाया गीत, 'कदम-कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा'

दिल्ली जाने के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार में चौधरी चरण सिंह घाट पहुंच किसान नेता को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधते हुए हरीश रावत ने गीत गुनगुनाया.

Last Updated : Dec 24, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details