उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Dec 20, 2021, 9:01 AM IST

क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, CM धामी ने की घोषणा. मसूरी: आज CM धामी करेंगे पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण, जानें खासियत. आज उत्तराखंड आएंगे BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, देहरादून में करेंगे रोड शो. फिर सामने आया हरीश रावत का दर्द, भाजपा के बहाने अपनों को बनाया निशाना. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, CM धामी ने की घोषणा

उत्तराखंड सरकार ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.

2-मसूरी: आज CM धामी करेंगे पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण, जानें खासियत

आज सीएम धामी मसूरी में पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के लिये बनाई जाने वाली हंस कॉलोनी का भी मुख्यमंत्री भूमि पूजन करेंगे.

3-आज उत्तराखंड आएंगे BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, देहरादून में करेंगे रोड शो

बीजेपी के डायनेमिक लीडर और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज और 21 दिसंबर (कल) को उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान तेजस्वी सूर्या विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सूर्या ऋषिकेश में गंगा आरती में भी शामिल होंगे.

4-फिर सामने आया हरीश रावत का दर्द, भाजपा के बहाने अपनों को बनाया निशाना

कांग्रेस पार्टी को पूर्व सीएम हरीश रावत को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने से अंदरूनी कलह उभरकर सामने आने का डर है. ऐसे में उत्तराखंड में चुनाव से पहले हरीश रावत का दर्द एक बार फिर बाहर आया है.

5-मांग पूरी न होने पर ऊर्जा कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, अब आचार संहिता से पहले बनाया दबाव

मांग पूरी न होने पर ऊर्जा कर्मचारियों (Uttarakhand Energy Employees) ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. पूर्व में राज्य सरकार से कई दौर की बातचीत इन कर्मचारियों ने की थी और हड़ताल भी स्थगित करते हुए सरकार के वायदों को मानते हुए जल्द फैसला किए जाने की उम्मीद जताई थी. लेकिन अब तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं होने के कारण कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार को नोटिस दे दिया है.

6-उत्तराखंड ठंड के साथ कोहरे ने दी दस्तक, शीतलहर के कारण बढ़ी ठिठुरन

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं विशेषकर उधम सिंह नगर जनपद में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

7-आप सहप्रभारी प्रवीण कुमार ने नड्डा की रैली को बताया फ्लॉप, कहा-भ्रष्टाचार में डूबी है बीजेपी

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) के सहप्रभारी और जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार (AAP MLA Parveen Kumar) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली को फ्लॉप बताया है.

8-स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर NHM कर्मियों का धरना, हरियाणा की तर्ज पर वेतन देने की मांग

देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के घर के बाहर एनएचएम कर्मी धरने पर बैठ गए हैं. आंदोलन एनएचएम कर्मी हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान दिए जाने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि जब तक उन्हें अपनी मांगों को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता वह नहीं उठेंगी.

9-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का प्रोफेसर निकला मोबाइल चोर, घर से 30 फोन बरामद

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रोफेसर ने एक छात्र के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, छात्र की शिकायत पर जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो गुरुदेव का कारनामा सामने आया. मामले में कॉलेज के प्राचार्य ने प्रोफेसर के खिलाफ एक जांच कमेटी बैठा दी है.

10-देहरादून में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट

आज देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details