उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

त्रिवेंद्र रावत ने की सीएम योगी से मुलाकात, यूपी चुनाव में मिल सकती है जिम्मेदारी. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर राजधानी में रूट रहेगा डायवर्ट, ये रहा ट्रैफिक प्लान. राजधानी देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव, जानें अपने शहर में रेट. इन जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपने शहर का हाल. तीर्थ-पुरोहितों की सरकार से मांग, विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्ज मुकदमे हो वापस. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 3, 2021, 9:05 AM IST

1-त्रिवेंद्र रावत ने की सीएम योगी से मुलाकात, यूपी चुनाव में मिल सकती है जिम्मेदारी

लखनऊ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात को लेकर चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र को यूपी में रहने वाले गढ़वाली वोटरों को साधने की जिम्मेदारी मिल सकती है.

2-तीर्थ-पुरोहितों की सरकार से मांग, विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्ज मुकदमे हो वापस

गुरुवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहुकूकधारी महापंचायत ने देहरादून में बैठक आयोजित की. इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे तीर्थ-पुरोहितों के ऊपर लगाए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग उठाई गई.

3-प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर राजधानी में रूट रहेगा डायवर्ट, ये रहा ट्रैफिक प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दौरे के दौरान देहरादून में रूट डायवर्ट है. साथ ही कई रूट बंद किये गए हैं. ऐसे में असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान जानकर ही बाहर निकलें.

4-तीन महीने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, फूटा गुस्सा

बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में आज आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों का घेराव किया. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है उन्हें तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है.

5-राजधानी देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव, जानें अपने शहर में रेट

आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि हरिद्वार में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, रुद्रपुर और हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

6-चुनाव से पहले धामी सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को दिया वेतन और महंगाई भत्ता का तोहफा

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को वेतन और मंहगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा मिला है. परिवहन निगम ने स्थाई कर्मचारियों का DA तो संविदा कर्मियों का मेहनताना बढ़ाया है.

7-Weather Report: इन जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपने शहर का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जनपदों के अनेक स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है.

8-युवा हो जाएं तैयार, उत्तराखंड पुलिस में 197 सब इंस्पेक्टरों की होगी सीधी भर्ती

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. जल्द ही प्रदेश में 197 सब इंस्पेक्टरों की सीधी भर्ती की जाएगी. सब इंस्पेक्टरों की भर्ती को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है.

9-दुल्हन के हाथों की मेहंदी उतरी भी नहीं, पति ने शादी के 12 घंटे बाद ही दे दिया ट्रिपल तलाक

निकाह होने के बाद शाम को अपनी ससुराल पहुंची दुल्हन के साथ दहेज के लिए ससुरालियों ने मारपीट की. इसके बाद पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट और तीन तलाक देने के आरोप में केस दर्ज किया है.

10-जंगलों को बर्बाद न कर दे वन विभाग का ये नया प्रस्ताव, पंचायतों की होगी बल्ले-बल्ले

उत्तराखंड वन विभाग 1000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर पेड़ों को काटने का अधिकार ग्रामीण पंचायतों को देने पर विचार कर रहा है. यह 1000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर मृत वृक्षों के कटान से जुड़ा प्रस्ताव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details