उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

देहरादून से मुंबई के लिए शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट, ये रहेगा शेड्यूल. दरमोला गांव में पांडव नृत्य की धूम, ग्रामीणों ने पांडवों के लिए बनाए विभिन्न प्रकार के पकवान. श्रीनगर: प्रो. आरसी भट्ट बने गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति. उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपने जनपद का हाल. भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने की कही बात, खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 2, 2021, 9:01 AM IST

1-देहरादून से मुंबई के लिए शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट, ये रहेगा शेड्यूल

विस्तारा एयरलाइन ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के बीच अपनी दूसरी फ्लाइट शुरू कर दी है. फ्लाइट सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार, शनिवार,ओर रविवार को जौलीग्रांट से मुंबई के बीच उड़ान भरेगी.

2-दरमोला गांव में पांडव नृत्य की धूम, ग्रामीणों ने पांडवों के लिए बनाए विभिन्न प्रकार के पकवान

रुद्रप्रयाग के दरमोला गांव में चल रहे पांडव नृत्य इन दिनों धूम मची हुई है. नृत्य देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग पहुंचे. वहीं लोगों ने भगवान से आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की.

3-PM मोदी की रैली को सफल बनाने में जुटे प्रदेश अध्यक्ष, हरिद्वार में निकाली बाइक रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी देहरादून में एक चुनावी जनसभा (PM Narendra Modi rally in dehradun) को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी बाइक रैली निकाल रही है. हरिद्वार में भी रैली निकालकर पीएम मोदी की जनसभा में पहुंचने की अपील की गई.

4-उत्तराखंड विस चुनावः सभी 70 सीटों पर लड़ेगी BSP, 5 सीटों पर प्रभारी घोषित

प्रदेश की सभी 70 सीटों पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही बसपा ने हरिद्वार की 5 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीएसपी उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कार्यकर्ताओं से पूरी मेहनत के साथ जनता के बीच जाकर काम करने का आह्वान किया है.

5-श्रीनगर: प्रो. आरसी भट्ट बने गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति

प्रो. आरसी भट्ट को हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है.प्रो. आरसी भट्ट साल 1988 से विवि में संकाय सदस्य हैं. उन्होंने पुरातत्व के क्षेत्र में काफी उपलब्धियां हासिल हैं.

6-UTU को मिला हिमालय राज्यों की बेस्ट गवर्नमेंट टेक्निकल यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड

वीर माधाे सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय काे साल 2021 का 'बेस्ट टैक्निकल यूनिवर्सिटी' अवॉर्ड मिला है.

7-भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने की कही बात, खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

नेहा जोशी ने कहा कि बग्लों की कांडी गांव पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.

8-राजधानी देहरादून में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में रेट

आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखी गई है. जबकि हरिद्वार में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, रुद्रपुर और हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

9-उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपने जनपद का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है. आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर उत्तराखंड के शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है.

10-जनेऊ बना राजनीतिक बहस का मुद्दा, सीएम धामी और हरीश रावत आमने-सामने

हाल ही में सीएम धामी ने एक कार्यक्रम में जनेऊ दिखाकर कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा था, जिसके जवाब में हरीश रावत ने धामी पर तंज कसा है. हरदा ने कहा जनेऊ कोई नुमाइश की चीज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details