उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

धामी सरकार का बड़ा फैसला, 20 नवंबर से कोविड पाबंदियां खत्म, इन नियमों का करना होगा पालन. 2022 में शुरू होगा अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम, NICDC टीम ने किया भूमि का निरीक्षण. जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन संपन्न, विजेताओं को दिया गया प्रमाण पत्र. राजधानी देहरादून में आज महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में रेट. उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा खुशनुमा. पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 19, 2021, 9:03 AM IST

1-धामी सरकार का बड़ा फैसला, 20 नवंबर से कोविड पाबंदियां खत्म, इन नियमों का करना होगा पालन

उत्तराखंड सरकार 20 नवंबर से कोरोना पाबंदियां खत्म करने जा रही है. लेकिन, लोगों को कुछ नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.

2-2022 में शुरू होगा अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम, NICDC टीम ने किया भूमि का निरीक्षण

किच्छा स्थित खुर्पिया फार्म में नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की टीम पहुंची. जहां प्रस्तावित अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की भूमि का टीम ने निरीक्षण किया.

3-जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन संपन्न, विजेताओं को दिया गया प्रमाण पत्र

पौड़ी गढ़वाल में जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पौड़ी से विक्रम सिंह रावत, श्रीनगर से अनूप तथा कोटद्वार से विना देवी, पिंकी रावत, अनिल, सुभाष पांडेय एवं अमित नेगी मतदान प्रक्रिया से चुने गए.

4-सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

काशीपुर में महिला कॉन्स्टेबल नीलम रत्नाकर की सड़क हादसे में मौत हो गई. नीलम की 8 साल की बेटी है. उधर, कॉन्स्टेबल नीलम को टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

5-अवैध खनन को लेकर मुख्य सचिव ने दिखाई सख्ती, दिए कार्रवाई के निर्देश

उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर मुख्य सचिव ने सख्ती दिखाई है. मुख्य सचिव ने इस तरह के मामलों में सख्त निगरानी और कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं.

6-राजधानी देहरादून में आज महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में रेट

आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई है. जबकि हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है. वहीं हल्द्वानी और रुद्रपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए है.

7-विभागों में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की हुई समीक्षा, अपर मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

सीएम के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आज विभागों में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की.

8-फिर टकराव की स्थिति में पुलिस मुख्यालय और गढ़वाल रेंज, ट्रांसफर आदेश पर PHQ ने जताई आपत्ति

पुलिस मुख्यालय और गढ़वाल रेंज में एक बार फिर से टकराव की स्थिति नजर आ रही है. पुलिस मुख्यालय ने बीते दिनों हुए ट्रांसफर आदेश पर आपत्ति जताई है.

9-चमोली DPC चुनाव में कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने मारी बाजी, 18 में से 15 सीटों पर किया कब्जा

चमोली जिला योजना समिति चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. जिला पंचायत और नगर निकाय से 15 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचित हुए हैं. जबकि 1 जिला पंचायत और 2 निकाय सीटों से बीजेपी समर्थित निर्वाचित हुए.

10-Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा खुशनुमा, न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहने की संभावना

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details