उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - टॉप टेन न्यूज 9 am

इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स से दीपावली को बनाए खास, बाजार में इन दीयों की भारी डिमांड. आज रुड़की पहुंचेंगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सियासी गलियारों में हलचल तेज. चमोली जिला पंचायत में सियासी घमासान, जिप अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार. प्रदेश में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, 13°C रहेगा न्यूनतम तापमान. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 27, 2021, 9:01 AM IST

1-इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स से दीपावली को बनाए खास, बाजार में इन दीयों की भारी डिमांड

दीपावली आने वाली है. दीपावली की दस्तक से पहले लोग अपने घरों को सजाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, देहरादून में ग्रीन दीपावली का संदेश देते हुए हिमवंत फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से इस साल गोबर से खूबसूरत लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां और दीये इत्यादि तैयार किए जा रहे हैं.

2-आज रुड़की पहुंचेंगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सियासी गलियारों में हलचल तेज

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ओवैसी आज रुड़की के पिरान कलियर पहुंच रहे हैं. जहां वे दरगाह साबिर पाक में खिराज-ए-अकीदत पेश करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

3-चमोली जिला पंचायत में सियासी घमासान, जिप अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाये गये वित्तीय अनियमितता और कार्यों में उनके पति के हस्तक्षेप के आरोप के बाद सियासत गर्मा गई है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने उनपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

4-कांग्रेस ने की आपदा पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने सरकार से आपदा प्रभावितों के 1 एकड़ फसल के नुकसान के बदले 20 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

5-उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, हरिद्वार और रुद्रपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

6-बीएससी सेल्फ फाइनेंस कोर्स को लेकर छात्रों में गुस्सा, एसएसजे परिसर में छात्र नेताओं ने किया हंगामा

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में बीएससी सेल्फ फाइनेंस कोर्स को लेकर छात्र नेता मुखर हो गये हैं. छात्रों ने बीएससी सेल्फ फाइनेंस कोर्स को बंद कराने की मांग को लेकर आज परिसर में तालाबंदी की और विश्वविद्यालय एवं परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

7-पैसे न लौटाने पर लोगों ने जनशक्ति मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी का किया घेराव

जनशक्ति मल्टी स्टेट पर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के ग्राहकों ने अपने पैसे की वापसी को लेकर ऋषिकेश स्थित सोसाइटी के कार्यालय में डायरेक्टर का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया.

8-CM धामी ने विकास कार्यों के लिए दी बजट की मंजूरी, इन विधानसभा क्षेत्रों में होंगे ये काम

उत्तराखंड में विकास कार्यों में तेजी आएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. जानिए किस विधानसभा के लिए कितना जारी हुआ बजट...

9-प्रदेश में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, 13°C रहेगा न्यूनतम तापमान

उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा. जिससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आज अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 13°C के लगभग रहेगा.

10-CM धामी ने विकास कार्यों की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक, 15 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों के साथ तहसील सभागार में समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को विकास और घोषणाओं से संबंधित कार्यों को 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. जिससे घोषणाओं को अमलीजामा पहनाकर चुनाव से पहले जनता को समर्पित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details