उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

चमोली के मैठाणा गांव में फटा रसोई गैस सिलेंडर, 6 लोग झुलसे. आपदाग्रस्त इलाकों में न हो गैस और ईंधन की कमी, महाराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश. आपके शहर में जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 22, 2021, 9:22 AM IST

1-चमोली के मैठाणा गांव में फटा रसोई गैस सिलेंडर, 6 लोग झुलसे

मैठाणा गांव में रसोई गैस सिलेंडर के फटने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलस कर घायल हो गए हैं. घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है.

2-आपदाग्रस्त इलाकों में न हो गैस और ईंधन की कमी, महाराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित इलाकों में गैस और ईंधन आदि की सप्लाई दुरुस्त करने को कहा है. साथ ही लापता ट्रैकर और पर्यटकों के सर्च अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

3-उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. वहीं, हरिद्वार में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला है.

4-आपदा पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

दैवीय आपदा के चलते नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण गौला नदी उफान पर है. गौला नदी के पानी से आसपास के लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में बीजेपी के जिला अध्यक्ष बिन्दुखत्ता के आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे. जहां उन्हें ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई.

5-रुड़की में ग्रामीणों ने दी सामूहिक पलायन की धमकी, जानें क्या है मामला

कृष्णा नगर में जलभराव की समस्या के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि अब लोग यहां से पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

6-बागियों की घर वापसी पर बोले हरीश रावत, 'कार्यकर्ता करेंगे जिसका स्वागत, उसकी होगी एंट्री'

हरीश रावत ने एक बार फिर से बागियों की वापसी को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कांग्रेस में शामिल होने के लिए कई लोग जोर-शोर से दरवाजा खटखटा रहे हैं, मगर कांग्रेस उन्हीं लोगों को पार्टी में लेगी, जिनका स्वागत कार्यकर्ता बाहें खोलकर करेंगे.

7-Weather Update: आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत

उत्तराखंड में बीते दिनों लगातार हुई बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है.

8-पिथौरागढ़ में आवश्यक सामग्री का गहराया संकट, पेट्रोल और रसोई गैस की भी किल्लत

बीते दिनों हुई भारी बारिश से पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सभी सड़कें बंद पड़ी हैं. जिसके चलते जिले में जरूरी सामान की किल्लत शुरू होने लगी है.

9-देहरादून में कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून में ब्लैक स्टोन स्पा के मालिक ने देसी कट्टे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

10-तीन दिन बाद नीलापानी तक खुली भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सड़क

बारिश के तीन दिन बाद हालात सामान्य होने के बाद नीलापानी तक अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सड़क को खोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details