उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - सुबह 9 बजे का टॉप टेन

CM धामी के आश्वासन के बाद ऊर्जा कर्मियों ने टाला आंदोलन, शासन ने मानी एसीपी की मांग. आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन. काशीपुर में तहसील दिवस का आयोजन, 200 से अधिक शिकायतों का हुआ निस्तारण. उत्तराखंड के इन शहरों में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 6, 2021, 9:01 AM IST

1-CM धामी के आश्वासन के बाद ऊर्जा कर्मियों ने टाला आंदोलन, शासन ने मानी एसीपी की मांग

दो चरणों की बैठक के बाद आज ऊर्जा कर्मियों ने आंदोलन टाल दिया है. ऊर्जा कमर्चारियों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन और एसीपी यानी पदोन्नति की मांग को माने जाने के बाद हड़ताल टालने का फैसला किया है.

2-आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन

आज से 25 नए आवेदकों के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के स्लॉट खोल दिए गए हैं. अब नए आवेदकों के लिए लर्निंग डीएल के स्लाट 75 से बढ़ा 100 करने का निर्णय लिया गया है.

3-काशीपुर में तहसील दिवस का आयोजन, 200 से अधिक शिकायतों का हुआ निस्तारण

तहसील दिवस के कार्यक्रम में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने लोगों की समस्याओं की सुना. साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

4-उत्तराखंड के इन शहरों में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली सा बदलाव देखने को मिला है. देहरादून में कुछ पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. जबकि, रुद्रपुर और हल्द्वानी में भी डीजल और पेट्रोल के दाम में थोड़ा फेरबदल हुआ है.

5-स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के लिए किया भूमि का निरीक्षण, लोगों में जगी आस

बासर पट्टी में अस्पताल के लिए भूमि का स्वास्थ्य विभाग ने निरीक्षण किया. अस्पताल बनने से लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

6-PM मोदी के दौरे से पहले एक्शन में DGP, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक

ऋषिकेष एम्स में बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

7-शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मंगेतर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक उसका मंगेतर है. आरोप ये भी है अब युवक उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है.

8-मंगलवार को 1838 श्रद्धालु पहुंचे चारधाम, अबतक 43,027‬ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

आज 1838 श्रद्धालुओं ने चारोंधामों में दर्शन किये. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे. आज 632 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए.

9-श्रीनगर में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस खस्ताहाल, मरीज हलकान

पौड़ी जनपद को राज्य सरकार ने 11 खुशियों की सवारी भी दी है, जबकि जनपद में 4 गाड़ियों को फिट न होने पर आरटीओ ने ऑफ रोड कर दिया है.

10-उत्तराखंड: आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बारिश की आशंका

आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा राज्य के शेष स्थानों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details