उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने को लेकर HC पहुंची धामी सरकार, सोमवार को हो सकती है सुनवाई. हालात ऐसे ही रहे तो 20 साल बाद हम सब कुछ खोने वाले हैं- डॉ. अनिल जोशी. मार्केट में रिंगाल और बांस से बने आइटम की बढ़ी मांग, लोगों को मिल रहा रोजगार. जिम कॉर्बेट पार्क में वन्य जीव सप्ताह का आगाज, 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा हाथी दिवस. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 1, 2021, 9:21 AM IST

1-चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने को लेकर HC पहुंची धामी सरकार, सोमवार को हो सकती है सुनवाई

चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या बढ़ाने को लेकर धामी सरकार हाईकोर्ट की शरण में गई है. राज्य सरकार ने मामले में शपथ पत्र दाखिल किया है.

2-हालात ऐसे ही रहे तो 20 साल बाद हम सब कुछ खोने वाले हैं- डॉ. अनिल जोशी

पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी ने कहा किपहाड़ की परिस्थितियां संवेदनशील होती हैं, नदिया, जंगल होने के कारण प्रकृति का प्रतिकूल असर इन्हीं पर ज्यादा पड़ता है.

3-मार्केट में रिंगाल और बांस से बने आइटम की बढ़ी मांग, लोगों को मिल रहा रोजगार

पिथौरागढ़ में रिंगाल और बांस से बने उत्पादों की मांग बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है. मांग बढ़ने से कई लोगों को रोजगार मिल भी मिल रहा है.

4-जिम कॉर्बेट पार्क में वन्य जीव सप्ताह का आगाज, 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा हाथी दिवस

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्य जीव सप्ताह का आगाज हो गया है. वन्य जीव सप्ताह का मुख्य उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण एवं इसके बारे में लोगों को जागरूक करना है. इसके अलावा 3 अक्टूबर को अमृत महोत्सव और 4 अक्टूबर को हाथी दिवस भी मनाया जाएगा.

5-इस PCS अधिकारी के ट्रांसफर के लिए शासन ने बदले नियम-कानून, CS के आदेश को भी दिखाया ठेंगा

PCS अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी को फिर एनएचएम में एएमडी की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले मुख्य सचिव के आदेश पर आईपीएस अधिकारी का तबादला किया था. लेकिन 2 हफ्ते के बाद अधिकारी को वापस पुरानी जिम्मेदारी का आदेश शासन की तरफ से जारी हो गया है. ऐसे में पीसीएस अधिकारी की नियुक्ति को लेकर शासन के अलग-अलग आदेश मुख्य सचिव के प्रयासों पर कुछ सवाल जरूर खड़े करते हैं.

6-मसूरी: पेयजल निर्माण निगम के कार्य में हो रही लापरवाही से लोगों में आक्रोश

मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत पानी की लाइन बिछाने का कार्य कर रहा है. लेकिन कार्य में लापरवाही के चलते विभिन्न क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

7-मनरेगा के भुगतान को लेकर जनप्रतिनिधियों ने CDO को भेजा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

धनौल्टी के विकासखंड थौलधार की पूर्व प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायतों की ओर से मनरेगा योजनाओं के सामग्री भुगतान की मांग को लेकर बैठक की गई.

8-YELLOW ALERT: आज प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, प्रशासन अलर्ट

आज राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

9-उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

राजधानी में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गई है और हरिद्वार में आज डीजल-पेट्रोल के दाम में मामूली बदलाव देखने को मिला है.

10-रामनगर में तितली त्यार का समापन, रंग-बिरंगी तितलियों का रहा मेला

कॉर्बेट में चल रहे तितली त्यार कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान तितली फोटोग्राफी कंपटीशन, तितली ड्राइंग कंपटीशन और साइकिल जागरूक रैली की आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details