उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

सीएम ने सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग के एकीकरण के दिए निर्देश, कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव. महंत नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए साधु-संत की बैठक आज. कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी ने BJP सरकार पर साधा निशाना, सरकार की गिनाई कमियां. प्रदेश में भारी बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 30, 2021, 9:03 AM IST

1-नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में CBI की आनंद गिरि से घंटों पूछताछ, जुटाए सबूत

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नरेंद्र गिरि महाराज के शिष्य को लेकर सीबीआई की टीम उनके आश्रम पूछताछ के लिए लेकर पहुंची. इस दौरान सीबीआई टीम ने आश्रम में आनंद गिरि से घटों पूछताछ की और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.

2-EXCLUSIVE: कर्मकार कल्याण बोर्ड से हटाए गए शमशेर सिंह सत्याल, मधु चौहान की भी छुट्टी

कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को हटाने का फैसला ले लिया गया है. जल्द ही इसके आदेश जारी हो जाएंगे.

3-महंत नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए साधु-संत की बैठक आज

महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए आज बैठक होनी है. बैठक में साधु-संत उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए अपने-अपने सुझाव रखेंगे.

4-सीएम ने सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग के एकीकरण के दिए निर्देश, कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने विकास कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने के निर्देश दिए.

5-कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी ने BJP सरकार पर साधा निशाना, सरकार की गिनाई कमियां

उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने गोपेश्वर में पीसी की. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार समेत सभी पक्षों में असफल हुई है. भाजपा सरकार ने कभी भी गैरसैंण के मसले पर गंभीरता नहीं दिखाई.

6-नाबालिग को घर से भगाकर दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, 30 हजार रुपए का जुर्माना

हल्द्वानी पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगाकर दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा और 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मामला 2017 का है.

7-कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पोषण रथों को दिखाई हरी झंडी, गिनाई सरकार की योजनाएं

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पोषण अभियान के तहत दो पोषण रथों को गढ़वाल और कुमाऊं के लिए रवाना किया. साथ ही 25 नवजात बच्चों का अन्नप्राशन करवाया. इसके अलावा 50 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की. वहीं, उन्होंने प्रदेश में बच्चों को कुपोषण मुक्त करने की बात कही.

8-इनसाइड स्टोरी: घर में संभव नहीं बाहर से किसी का प्रवेश, फिर कैसे हो गया डबल मर्डर?

प्रेमनगर के धौलास में हुए हाई प्रोफाइल डबल मर्डर मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लिया है. पुलिस अवैध संबंध के एंगल से मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही अन्य पहलूओं को भी ध्यान में रखकर पुलिस आगे बढ़ रही है.

9-YELLOW ALERT: प्रदेश में भारी बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क

आज राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

10-उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

राजधानी में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ पैसे की कमी आई है, वहीं हल्द्वानी में डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details