उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - सुबह 9 बजे की खबरें

CM धामी ने 'युवा संवाद कार्यक्रम' को किया संबोधित, बोले- रोजगार सरकार की प्राथमिकता. त्रिवेंद्र सरकार में आए 'लापता' इंवेस्टर्स खोजेंगे धामी, चुनाव से पहले फिर होगा कॉन्क्लेव. राज्यसभा सांसद ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, नौकरी देने को बताया छलावा. कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का अनुमान, गढ़वाल में बूंदाबांदी के आसार. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 17, 2021, 9:06 AM IST

1-CM धामी ने 'युवा संवाद कार्यक्रम' को किया संबोधित, बोले- रोजगार सरकार की प्राथमिकता

सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने जनता मिलन हॉल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो, उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों.

2-त्रिवेंद्र सरकार में आए 'लापता' इंवेस्टर्स खोजेंगे धामी, चुनाव से पहले फिर होगा कॉन्क्लेव

उत्तराखंड 2018 इन्वेस्टर्स समिट में 1.25 लाख करोड़ का एमओयू साइन हुआ था, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश से निवेश गायब है. वर्तमान में केवल 13 हजार करोड़ का ही निवेश प्रदेश में हुआ है. ऐसे में अक्टूबर में सरकार एक बार फिर से मसूरी में उद्योगपतियों को जुटाने के लिए मसूरी में इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव करने जा रही है, जिसको लेकर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं.

3-NCRB रिपोर्ट: उत्तराखंड में नहीं थमा महिलाओं के खिलाफ अपराध, दर्ज हुए 487 रेप केस

एनसीआरबी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में उत्तराखंड में महिलाओं के साथ अपराध में इजाफा देखने के मिला है. राज्य में महिलाओं से दुष्कर्म, दहेज हत्या, यौन उत्पीड़न जैसे अपराध पहले की तुलना में बढ़े हैं.

4-राज्यसभा सांसद ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, नौकरी देने को बताया छलावा

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 22 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की बात कह रहे हैं जबकि, नवंबर या दिसंबर महीने में आचार संहिता लागू हो जाएगी.

5-पिथौरागढ़: कोरोना काल में 284 स्वास्थ्य कर्मियों को बिना वेतन दिये दिखाया बाहर का रास्ता

कोरोना संकट में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को हेल्थ डिपार्टमेंट ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देश पर 3 माह के कॉन्ट्रेक्ट पर स्वास्थ्य कर्मियों को रखा गया था. लेकिन जिले में कोरोना के केस कम होने के कारण उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है.

6-YELLOW ALERT: कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का अनुमान, गढ़वाल में बूंदाबांदी के आसार

आज कुमाऊं मंडल में बारिश के साथ बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

7-नकदी और जेवरात पर हाथ साफ करने वाली नौकरानी गिरफ्तार, भेजा जेल

15 सितंबर को भावना कुमारी निवासी ग्राम मालसी सिनौला राजपुर रोड ने शिकायत दर्ज कराई की उनके घर पर नौकरानी रूकमेस द्वारा कीमती सामान चोरी कर लिया गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर नौकरानी रूकमेस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

8-उत्तराखंड में आज क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए यहां

देहरादून में आज पेट्रोल 97.68 और डीजल 89.43रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 96.92 और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है. रुद्रपुर में पेट्रोल 97.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

9-18 सितंबर से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, CS की बैठक में हुआ निर्णय

उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में 18 सितंबर से चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

10-उत्तराखंड को बाहर से नहीं खरीदनी होगी बिजली, 1200 मेगावाट बिजली मिलने की बढ़ी उम्मीद

उत्तराखंड के पास टीएचडीसी जैसे बड़े पावर प्लांट होने के बावजूद करोड़ों रुपए की बिजली बाहर से खरीदनी पड़ रही है. अब सुप्रीम कोर्ट से फैसला राज्य के पक्ष में आ सकता है, लेकिन इसके लिए सरकार को मजबूती से पक्ष रखना होगा. इतना ही नहीं इससे प्रदेशवासियों को सस्ती बिजली भी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details