उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें

CM धामी का आज रुड़की दौरा, ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण. BJP के लिए गले की फांस बना 'बड़ा संगठन', मैनेज करना हो रहा मुश्किल!. उद्योग विभाग ने तैयार किया मसौदा, अगले महीने मसूरी में होगा इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के आसार, प्रशासन अलर्ट. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 10, 2021, 9:00 AM IST

1-CM धामी का आज रुड़की दौरा, ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण

सीएम धामी आज पहली बार रुड़की दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कई विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. साथ ही सीएम सिविल अस्पताल में लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे.

2-BJP के लिए गले की फांस बना 'बड़ा संगठन', मैनेज करना हो रहा मुश्किल!

उत्तराखंड में बड़े संगठन को मैनेज करना ही भाजपा के लिए चुनौती साबित हो रहा है. यही कारण है कि आये दिन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की आपसी झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. चुनावी साल में ये ही भाजपा की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बन रहा है.

3-कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा- पार्टी परिवार की तरह, फोरम में रखें बात

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने हरक सिंह रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है. सभी को पार्टी फोरम में ही अपनी बात रखनी चाहिये.

4-गणेश गोदियाल ने कहा- बीजेपी में पक रही 'खिचड़ी', बीजेपी विधायकों के संपर्क से किया इनकार

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश बीजेपी में घमासान मचा हुआ है.रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ कार्यकर्ताओं की बदसलूकी मामले ने प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा दिया है.

5-विधायक दिलीप रावत का दावा, BJP के संपर्क में कांग्रेस के कई बड़े चेहरे, जल्द हो सकते हैं शामिल

आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस के कुछ बड़े चेहरे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत ने इस बात का खुलासा किया है. हालांकि उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया है.

6-उत्तराखंड में अब लव जिहादियों की खैर नहीं, CM ने कहा बनाएंगे सख्त कानून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में धर्मांतरण एवं लव जिहाद के मामलों को देखते हुए सख्त कानून बनाने की बात कही है. बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में इसको लेकर कोई कानून नहीं है. प्रदेश में धर्मांतरण पर उत्तराखंड फ्रीडम रिलीजन एक्ट 2018 लागू है, जिसके तहत 5 साल की सजा और जुर्माना हो सकता है.

7-उत्तराखंड में सियासी समीकरण बदल सकते हैं हरक सिंह रावत, क्या दोहराएंगे इतिहास

विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही उत्तराखंड में सियासी समीकरण लगातार बदल रहे हैं. इन दिनों उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत बीजेपी के लिए किसी पहेली से कम नहीं हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि हरक सिंह रावत बीजेपी को कोई बड़ा झटका दे सकते हैं.

8-उद्योग विभाग ने तैयार किया मसौदा, अगले महीने मसूरी में होगा इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव

कैबिनेट मंत्री जोशी ने अक्टूबर माह में अधिकारियों को स्टार्टअप कॉन्क्लेव आयोजित करने के निर्देश दिये हैं.

9-ORANGE ALERT: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के आसार, प्रशासन अलर्ट

आज प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

10-उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देहरादून में आज पेट्रोल 97.43 और डीजल 89.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 96.92 और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है. हल्द्वानी में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details