उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

नैनीताल जिले में 1.70 लाख युवाओं ने नहीं लगवाई वैक्सीन, कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग?. 'अलग-अलग राय अंतर्कलह की वजह, पार्टी में है एकता, सरकार बनाते ही अर्थव्यवस्था पर करेंगे फोकस'. गर्भवती को मोबाइल की लाइट और चारपाई का 'सहारा', तीन बच्चों को दिया जन्म. पौड़ी: पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा प्रदेश का पहला थीम पार्क. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
TOP TEN

By

Published : Aug 27, 2021, 9:07 AM IST

1-नैनीताल जिले में 1.70 लाख युवाओं ने नहीं लगवाई वैक्सीन, कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग?

नैनीताल जिले में 18 से 45 साल तक के 7 लाख 59 हजार लोगों का वैक्सीनेशन होना था, जिसमें 1 लाख 70 हजार युवाओं ने अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है.

2-'अलग-अलग राय अंतर्कलह की वजह, पार्टी में है एकता, सरकार बनाते ही अर्थव्यवस्था पर करेंगे फोकस'

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेबाकी से अपनी बात रखी. हरदा अब विधानसभा चुनाव पर फोकस करना चाहते हैं. जिससे कांग्रेस सत्ता पर काबिज हो सके. 200 यूनिट तक फ्री बिजली और गैस पर सब्सिडी देने के वादों को मुख्यमंत्री पद का दायित्व मिलने के बाद पूरा करने की बात कही.

3-गर्भवती को मोबाइल की लाइट और चारपाई का 'सहारा', तीन बच्चों को दिया जन्म

चौंरीखाल गांव में गर्भवती को परिजनों ने मोबाइल की लाइट से चारपाई के सहारे सड़क तक पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही गर्भवती तीन बच्चों को जन्म दे चुकी थी.

4-कार्यकर्ताओं की जगह मुझे जेल भेजे सरकार, नहीं लूंगा जमानत: कोठियाल

उत्तराखंड में आप के एक पोस्टर में प्रदेश का सिसासी पारा चढ़ा दिया है. इसे बाद से ही बीजेपी और आप में पोस्टर वार छिड़ा हुआ है. वहीं अब इस मामले में आप के सीएम फेस अजय कोठियाल का भी बयान आया है.

5-पौड़ी: पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा प्रदेश का पहला थीम पार्क

पौड़ी के कंडोलिया में बना थीम पार्क करीब ढाई करोड़ की लागत से बनाया गया है. यह थीम पार्क 1750 मीटर के हाई एल्टीट्यूड पर बना है. जिसका मकसद पर्यटकों को जनपद में आकर्षित करना है.

6-DM ने कंडीसौड़ तहसील का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कंडीसौड़ तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. तहसील कार्यालय में बिखरी अव्यवस्थाओं व गंदगी पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई और आलमारी मे अव्यवस्थित रखें अभिलेखों के उचित रखरखाव को लेकर कड़े निर्देश दिए.

7-उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में साहसिक पर्यटन गतिविधियों पर लगा ब्रेक

उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग समय-समय पर प्रदेश के तमाम जिलों में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को आयोजित करता रहा है. लेकिन साल 2017 में भाजपा की सरकार आने के बाद से अभी तक साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से ज्यादा कुछ काम नहीं किया गया है.

8-विदेश से शव लाने के लिए पिता ने की मार्मिक अपील, आगे आई सरकार और विपक्ष

नाइजीरिया से जबर सिंह के शव को भारत लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है.

9-Yellow Alert: प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश का अनुमान, इन जिलों में हाई अलर्ट

प्रदेश में आज नौ जिलों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, पांच जिलों में ऑरेंज और चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

10-जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

आज देहरादून में पेट्रोल 97.63 और डीजल 89.42 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 97.15 और डीजल 88.93 रुपए प्रति लीटर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details