उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा...जब पवनदीप ने छेड़ा तराना, CM धामी भूल गए पलक झपकाना. मॉनसून सत्र: भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड पर प्राइवेट मेंबर बिल नहीं हुआ पास. बिजली बिल में हुई गड़बड़ी तो ब्लैक लिस्ट होंगी एजेंसियां, ऊर्जा मंत्री ने दिए निर्देश. ऊर्जा निगम में नियमों की धज्जियां उड़ाने की तैयारी!, प्रभारी MD को लेकर विरोध की तैयारी. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 26, 2021, 9:01 AM IST

1-प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा...जब पवनदीप ने छेड़ा तराना, CM धामी भूल गए पलक झपकाना

अपनी मधुर आवाज से पूरे देश का दिल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले इंडियन आइडल-12 के विजेता पवनदीप राजन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गाना गाकर सुनाया. पवनदीप ने जब अपना लोकप्रिय गीत...प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा गाया तो मुख्यमंत्री धामी गाने में डूब से गए.

2-मॉनसून सत्र: भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड पर प्राइवेट मेंबर बिल नहीं हुआ पास

उत्तराखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के विधायकों की तरफ के दो प्राइवेट मेंबर बिल लाए गए थे. पहला भू-कानून संशोधन और दूसरा चारधाम देवस्थानम बोर्ड से जुड़ा था. लेकिन दोनों ही बिलों को पास कराने में विपक्ष नाकाम रही.

3-बिजली बिल में हुई गड़बड़ी तो ब्लैक लिस्ट होंगी एजेंसियां, ऊर्जा मंत्री ने दिए निर्देश

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने 10% से ज्यादा त्रुटि करने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं.

4-ऊर्जा निगम में नियमों की धज्जियां उड़ाने की तैयारी!, प्रभारी MD को लेकर विरोध की तैयारी

ऊर्जा निगमों में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की चर्चाएं अक्सर सुर्खियां बनती रहती हैं. गुपचुप तरीके से किसी विवादित अधिकारी को ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक बनाने की तैयारी को लेकर इंजीनियर संघ ने इस नियुक्ति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

5-हल्द्वानी: बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का सितंबर से होगा सुधारीकरण

भारी बारिश के कारण नैनीताल जनपद के कई आंतरिक और मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में इन मार्गों के सुधारीकरण का काम सितंबर माह से शुरू होने जा रहा है. इसकी जानकारी डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी है.

6-बदहाल सिस्टम ने DRDO वैज्ञानिक की पत्नी की ली जान, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम ने डीआरडीओ वैज्ञानिक की गर्भवती पत्नी की जान ले ली है. इसको लेकर बुधवार को एनएसयूआई ने कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका. वहीं, घटना से नाराज NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

7-ग्रेड-पे मुद्दा सुलझा नहीं, पुलिस रैंकर परीक्षा खत्म करने की कवायद, उठे सवाल

उत्तराखंड पुलिस में रैंकर्स परीक्षा खत्म करने की कवायद चल रही है. अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड पुलिस में आने वाले दिनों में 50 फीसदी सब-इंस्पेक्टरों के पद वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन होंगे, जबकि 50 परसेंट के सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे.

8-गुरुवार को गरतांग गली जाएंगे त्रिवेंद्र, सीमांत दर्शन यात्रा पर पहुंचे उत्तरकाशी

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी 3 दिवसीय सीमांत दर्शन यात्रा के लिए उत्तरकाशी पहुंचे. गुरुवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र गरतांग गली जाएंगे.

9-ORANGE ALERT: उत्तराखंड में आज होगी भारी बारिश, इन जिलों के लोग रहें सावधान !

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अनुमान है. आठ जिलों में भारी बारिश के कारण दिक्कतें पेश आ सकती हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (ORANGE ALERT) जारी किया है.

10-आज देहरादून में सस्ता हुआ है डीजल-पेट्रोल, जानिए बाकी शहरों के दाम

आज देहरादून में पेट्रोल 97.72 और डीजल 89.60 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 97.20 और डीजल 88.99 रुपए प्रति लीटर है. हल्द्वानी में पेट्रोल 97.21 और डीजल 89.02 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details